B Films Digital Media (मुंबई) : "उकनीत प्रोडक्शंस" के बैनर तले बानी फिल्म "चरणदास चोर" जिसके निर्देशक "श्याम माहेश्वरी" और निर्माता "उकनीत" है बी फिल्म (डिजिटल मीडिया) टीम की रिपोर्ट :निर्देशक "श्याम माहेश्वरी" के निर्देशन में बन रही फिल्म "चरणदास चोर" जो की यह एक कॉमेडी फिल्म बनाई है निर्देशक "श्याम माहेश्वरी" ने मराठी टीवी पर "क्यों की सास कभी बहु थी, कहानी घर घर की, कसौटी ज़िंदगी की, कसम से, हवन, सात फेरे, और "जोधा अकबर" जैसी हिट सीरियल को डायरेक्ट किये है अब फिल्म "चरणदास चोर" 29 दिसंबर को रिलीज़ होगा जिसमे दर्सको को नई स्टोरी के साथ भरपूर कॉमेडी वाली फिल्म देखने को मिलेगी फिल्म में "अभय चवण,आदेश अवेयर, सोनम पवार, मुकुंद वसूले, मिलिंद ओक, अनुया अमित बेचे,रविंद्र गुर्जर,सचिन खांडेकर,इंदूबाई ताम्बे" आदि मुख्य किरदार में है धन्यवाद विडिओ देखने के लिए क्लीक करे