Shooting Hua Chalu : Film "Dabang Sarkar"
B Films Digital Media (मुंबई) : "सी व्यू फिल्म्स और क्रिएटर्स लैब" के बैनर तले बनने जा रही फिल्म ''दबंग सरकार'' जिसके निर्देशक " योगेश राज मिश्रा" और निर्माता "दीपक कुमार, राहुल वोहरा"
बी फिल्म्स (डिजिटल मीडिया) टीम की रिपोर्ट : सुपर स्टार "खेसारी लाल यादव" को लेकर बन रही अब तक की सब से महँगी भोजपुरी फिल्म ''दबंग सरकार'' की शूटिंग फरवरी 2018 में लखनऊ में शुरू की जायेगा ! जिस की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है फिल्म में एक्शन और गाने के ऊपर बहुत ध्यान दिया जा रहा है ।
फिल्म के निर्देशक "योगेश राज मिश्रा" ने बताया की मै इस फिल्म की कहानी पर मै लगभग एक साल से तैयारी कर रहा था जो की अब पूरा हो चूका है फिल्म में थोड़ी सी भी चूक न हो जाये इस लिए फिल्म के संवाद ,डायलॉग ,ड्रेस,गीत ,संगीत ,आर्ट,फाइट ,पर बारीकी से काम किया जा रहा है फिल्म का डेमो ट्रेलर तो आप लोग तो देख ही चुके है जिस को यूटुब पर बहुत सारे लोगो ने अपना प्यार और दुलार दिया है ! इस फिल्म को लेकर "खेसारी लाल यादव" भी बहुत उत्साहित है
फिल्म में खेसारी लाल यादव लिड रोल में नज़र आएंगे लेखक मनोज पांडेय ,संगीत धनंजय मिश्रा ,गीत प्यारे लाल यादव,श्याम देहाती ,पवन पांडेय और आज़ाद सिंह अदि किरदर में है
धन्यवाद
Comments
Post a Comment