Film "Nagraj" Ka First look Release
B Films Digital Media (Mumbai) : "तन्वी मल्टीमीडिया" के बैनर तले बनी "नागराज" जिसके निर्देशक "दिनेश यादव" और निर्माता "दीपक शाह" है |
बी फिल्म्स (डिजिटल मीडिया) टीम की रिपोर्ट : निर्देशक "दिनेश यादव" के निर्देशन में बानी फिल्म ‘इच्छाधारी’ जो की लोगो ने इस फिल्म को खूब सराहा था अब उसी फिल्म का सीक्वल फिल्म "नागराज" का फर्स्ट लुक रिलीज़ हो गया है ।
फिल्म निर्माता "दीपक शाह" ने फिल्म "नागराज" के बारे में बात करते हुए कहा कि दीपक शाह और यश कुमार की उनकी पिछली फिल्म ‘इच्छाधारी’ में काफी पसंद की गई थी। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता मिली थी। उस फिल्म की सफलता को देखते हुए इसके सेकेंड पार्ट 'नागराज' का निर्माण हुआ है, जो साल 2018 में पूरे देश में एक साथ रिलीज होगी।
फिल्म के निर्देशक "दिनेश यादव" ने बताया कि ‘इक्षाधारी’ की तरह ही इस बार ‘नागराज’ भी दर्शकों को काफी पसंद आयेगी। खास कर यश कुमार के फैंस इक्षाधारी के दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे था, जो जल्द ही खत्म होने वाला है।
फिल्म में यश कुमार ,अंजना सिंह और पायसी पंडित लिड रोल में नज़र आएंगे
धन्यवाद
Comments
Post a Comment