Film Writer "Viru Thakur Ne: Film "Pakistan Me Jai Sree Ram" Par Ki Tipadee
B Films Digital Media(Mumbai): ”राजपूत फिल्म फैक्ट्री.” के बैनर तले बनी फिल्म “पाकिस्तान में जय श्री राम” जिसके निर्देशक “रामाकांत प्रसाद” और निर्माता “भूपेंद्र विजय सिंह, बब्लु एम. गुप्ता” है।
बी फिल्म्स (डिजिटल मीडिया) टीम की रिपोर्ट : फिल्म “पाकिस्तान में जय श्री राम” के जाना माने राइटर "वीरू ठाकुर" ने "बी फिल्म्स डिजिटल मीडिया" से बात करते हुए बताया की फिल्म “पाकिस्तान में जय श्री राम” की कहानी भोत अलग है जो की लोगो को देखने पर खूब मज़ा आएगा और साथी में दर्स्को को एक्शन ,रोमैंस और ड्रामा देखने को मिलेगा उन्हों ने कहा की मैंने दस बारह फिल्मो की स्टोरी लिखी जो की ज्यादा तर हमारी सारी फिल्म सुपर डुपर हिट हुई है अब यह फिल्म “पाकिस्तान में जय श्री राम” 26 दिसम्बर को बिहार ,झारखंड में और 29 दिसम्बर को मुंबई, गुजरात, में रिलीज़ होगी
"वीरू ठाकुर" ने कहा की स्टार कास्ट की बात करे तो एक्शन स्टार“विक्रांत सिंह राजपूत” की पर्सनॅलिटीय बहोत अच्छा है और उनका स्वभाव भी भहोत भी अच्छा है इसलिए उन्हें बजरंगी के किरदार में लिया गया ।
फिल्म में “विक्रांत सिंह राजपूत”, नेहा सिंह,मोनालिसा, अवधेश मिश्रा, बृजेश त्रिपाठी , बालगोविन्द बंजारा , धामा वर्मा , उल्हास कुड़वा , सुनीता सिंह , हीरा यादव , अनूप लोटा , जय मिश्रा , प्रेम प्रधान , सुजीत भट्ट , अशोक गुप्ता , पल्लवी कोली आदि मुख्य भूमिका में हैं ।
धन्यवाद
हैप्पी न्यू ईयर
विडिओ देखने के लिए क्लीक करे
Comments
Post a Comment