Film "Suno Sasurji" ka Trailer Jald Hi Release Hogi
बी फिल्म्स (डिजिटल मीडिया) मुंबई: "आर. के. जे. फिल्म्स" के बैनर तले बनी फिल्म ‘सुनो ससुरजी’ जिसके निर्देशक "सुब्बाराव" और निर्माता "राजकुमार जैन, इकबाल मकानी" है
बी फिल्म्स (डिजिटल मीडिया) टीम की रिपोर्ट: कुछ ही दिनों में फिल्म ‘सुनो ससुरजी’ का ट्रेलर रिलीज़ किया जायेगा, निर्देशक "सुब्बाराव" ने कहा फिल्म को नए अंदाज में दर्शाया गया है और फिल्म की कहानी बहुत खूबसूरत है सुब्बाराव और "राजकुमार" का मानना है की अभी तक भोजपुरी में ऐसी फिल्म नहीं बनी जिसका एक्टिंग और एक्शन काफी सराहनीये हो। फिल्म में "रिषभ कषायप" (गोलू) ,"रीचा दीक्षित" कमाल की एक्टिंग से दर्शको को खूब एंटरटेन करेंगे, फ़िल्म में संगीतकार "राजेश झा" ने अपने तजुबे से फिल्म में बहुत ही खूबसूरत गाने दिए है जो दर्सको को गुनगुनाने पे मजबूर कर देगा।
फिल्म में रिषभ कषायप (गोलू ),रीचा दीक्षित मेन लिड रोल में नजर आएंगे अवधेश मिश्रा, किरण यादव ,तेज बहादुर ,सुरेंदर मिश्रा मेहनाज, विजय ,हैरी मोशी,आदि किरदार में नगर आएंगे ।
धन्यवाद
विडिओ देखने के लिए क्लिक करे
Comments
Post a Comment