Box Office Par Machaya Dhoom :Film 'Fukrey Returns'
बी फिल्म (डिजिटल मीडिया) मुंबई :"एक्सेल एंटरटेनमेंट" के बैनर तले बानी फिल्म "फुकरे रिटर्न्स" जिसके निर्देशक "मृगदीप सिंह लाम्बा" और निर्माता "फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी" है
बी फिल्म (डिजिटल मीडिया) टीम की रिपोर्ट : साल 2013 में आई कॉमेडी फिल्म 'फुकरे' के सीक्वल 'फुकरे रिटर्न्स' को रिलीज हुए अब पूरे आठ दिन हो गए हैं लेकिन फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर धूम बरकरार है. पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म से अभी भी दर्शकों का मन नहीं भरा है.
फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को 3.31 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. इसके साथ ही फिल्म की अब तक की कमाई 53.86 करोड़ रुपए हो गई है. इस फिल्म की ऐसी जबरदस्त सफलता को देखते हुए फिल्म की पूरी टीम को काफी उम्मीदें हैं.
ये रहा अभी तक हर दिन का कलेक्शन:
पहला दिन: 8.10 करोड़ रुपए
दूसरा दिन: 11.30 करोड़ रुपए
तीसरा दिन: 12.80 करोड़ रुपए
चौथा दिन: 5.10 करोड़ रुपए
पांचवा दिन: 5.05 करोड़ रुपए
छठा दिन: 4.30 करोड़ रुपए
सातवां दिन: 3.65 करोड़ रुपए
आंठवा दिन: 3.31 करोड़ रुपए
कुल कमाई: 53.86 करोड़ रुपएआंठवा दिन: 3.31 करोड़ रुपए
फिल्म में ऋचा चड्ढा, पुलकित सम्राट, अली फज़ल, मनजोत सिंह, पंकज त्रिपाठी और मकरंद देशपांडे मुख्य भूमिका में हैं.
धन्यवाद
विडिओ देखने के लिए क्लीक करे
Box Office Par Machaya Dhoom :Film 'Fukrey Returns'
Comments
Post a Comment