Mumbai ke Kuchh Cinema Gharo Me Darsako Ka Response Achha Raha :Film "Pakistan Me Jai Sri Ram"
B Films Digital Media (मुंबई): ”राजपूत फिल्म फैक्ट्री.” के बैनर तले बनी फिल्म “पाकिस्तान में जय श्री राम” जिसके निर्देशक “रामाकांत प्रसाद” और निर्माता “भूपेंद्र विजय सिंह, बब्लु एम. गुप्ता” है।
बी फिल्म्स (डिजिटल मीडिया) की रिपोर्ट : भोजपुरी में बहुत सी फिल्मे बनती है लेकिन दर्शक बहुत कम फिल्मो को पसंद करते है और जिस फिल्म को दर्शक पसंद करे वो फिल्म सुपरहिट होती है। अभी हाल ही में फिल्म "पाकिस्तान में जय श्री राम" जो कल मुंबई में रिलीज हुई और बहुत ही अच्छी प्रतिक्रिया के साथ दर्शक ने फिल्म को देखा और फिल्म निर्माता से गुजारिश किया, और कहा की आगे भी ऐसी फिल्मे बनाये ऐसे फिल्मे देखने में हमें खूब मजा आता है। लेकिन वही दर्शको के बिच कुछ ऐसे दर्शक भी मौजूद थे जिन्होंने कहा फिल्म अच्छी है, आपको और भी दर्शक मिलते अगर फिल्म के नाम में पाकिस्तान का नाम ना होता।
आज भी दर्शक का रिस्पांस काफी अच्छा जा रहा है कुछ सिनेमा घरो में दर्शक टिकट केलिउए कतार में नजर आ रहे है ।
हमारे संवादाता "वेदप्रकाश चौधरी" कुछ सिनेमा घरो में गए, जहा उन्हें महिला दर्शक भी मिली और कहा फिल्म बहुत अच्छी बनी है,
कुछ सिनेमा घर में दर्शको की तादात बहुत ज्यादा दिखी और कुछ सिनेमा घरो में दर्शको की तादात बहुत कम दिखी।
फिल्म में फिटनेस आइकॉन “विक्रांत सिंह राजपूत” “मोनालिसा” बार्बी डॉल “नेहा सिंह” और भोजपुरी के महा खलनायक “अवधेश मिश्रा” फिल्म के मुख्य किदार में नगर आएंगे और अन्य मुख्य कलाकारों में बृजेश त्रिपाठी , बालगोविन्द बंजारा , धामा वर्मा , उल्हास कुड़वा , सुनीता सिंह , हीरा यादव , अनूप लोटा , जय मिश्रा , प्रेम प्रधान , सुजीत भट्ट , अशोक गुप्ता , पल्लवी कोली आदि मुख्य भूमिका में हैं ।
धन्यवाद !!
विडिओ देखने के लिए क्लीक करे
Comments
Post a Comment