Trailar Hua Release : Film Deewanapan
बी फिल्म्स (डिजिटल मीडिया) मुंबई : "अंबे फिल्म्स, निर्मल आर्ट्स इंटरनेशनल फिल्म्स" के बैनर तले बनी फिल्म्स "दीवानापन" जिसके निर्देशक "सूरज शाह" निर्माता "संजय कुमार गुप्ता, अमित श्रीवास्तव" है
बी फिल्म्स (डिजिटल मीडिया) टीम की रिपोर्ट : फिल्म "दीवानापन" का ट्रेलर आज मुंबई के अंधरी वेस्ट स्थित कंट्री क्लब में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान रिलीज हुआ। इस मौके पर फिल्म के अभिनेता सुपर स्टार "खेसारीलाल यादव" और सेंशेनल काजल "राघवानी" समेत फिल्म की पूरी स्टार कास्ट मौजूद रही।
निर्देशक "सूरज शाह" ने कहा कि फिल्म "दीवानापन" में एक बार फिर "खेसारीलाल यादव" और "काजल राघवानी" की ऑन स्क्रीन केमेस्ट्री को हमने नये अंदाज में दिखाने की कोशिश की है जिसमे दर्सको को लव, रोमांस, इमोशन, तकरार और एक्शन भरपूर तरह से देखने को मिलेगा, वहीं खुद "खेसारीलाल यादव" ने कहा कि फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। यह आपको खूब पसंद आयेगी। मगर मजा तब आयेगा, जब आप अपने पूरे परिवार के साथ जाकर इस फिल्म को देखेंगे।
फिल्म में खेसारीलाल यादव, काजल राघवानी, संजय पांडेय, संजय महानंद, अमृता पांडेय, नीलम पांडेय, प्रदीप शर्मा, संतय वर्मा, अभय राय, जे.नीलम ,सवनिका बसोला, रोहित सिंह, अमित अंजन मुख्य भूमिका में हैं।
धन्यवाद
वीडियो देखने के लिए क्लीक करे
Comments
Post a Comment