Veer Yodha Mahabali Ke Look Me "Dinesh Lal Yadav"
B Films (digital media) मुंबई : "लक्ष्मी गणपति फिल्म्स" के बैनर तले बन रही फ़िल्म "वीर योद्धा महाबली" जिसके निर्देशक "इकबाल बक्श" और निर्माता "एम रमेश व्यास" है
बी फिल्म (डिजिटल मीडिया) टीम की रिपोर्ट : फिल्म स्टार "दिनेश लाल यादव" (निरहुआ) अब एक वीर योद्धा की भूमिका में नजर आने वाले है जो की दर्सको को खूब पसंद आएंगे ।
फिल्म निर्देशक "इकबाल बक्श" के निर्देशन में बन रही फिल्म "वीर योद्धा महाबली" जिसमे "दिनेश लाल यादव" (निरहुआ),आम्रपाली दुबे की सुपर हिट रोमैंटिक जोड़ी एक नई कहानी के साथ नई किरदार में नज़र आने वाले है और इस फिल्म की शूटिंग की शुरुआत मुंबई हो चुकी है |
फिल्म के निर्माता "एम रमेश व्यास" ने बताया की फिल्म "वीर योद्धा महाबली" को चार भाषाओ में बनेगी जो की भोजपुरी फिल्मो पहली बार देखने को मिलेगा और फिल्म की शूटिंग सौ दिन में पूरा किया जायेगा ।
फिल्म के स्टार कास्ट "दिनेश लाल यादव" (निरहुआ) ने बताया की यह फिल्म अब तक की भोजपुरी फिल्मो में से सबसे मांगी फिल्म है जो की फ़िल्म की शूटिंग मुम्बई तथा राजस्थान में की जाएगी ।
धन्यवादविडिओ देखने के लिए क्लीक करे
Comments
Post a Comment