Bhikhari Thakur Puraskar Se Sammanit Huye: “Bhupendra Vijay Singh




बी फिल्म्स (डिजिटल मीडिया) मुंबई : भोजपुरी के शेक्सपियर कहे जाने वाले स्व० "भिखारी ठाकुर" की 130वीं जयंती पर उनकी जन्मस्थली कुतुबपुर दियरा मे बिहार सरकार द्वारा एक भव्य सास्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर भोजपुरी के उत्थान मे सहभागी विभूतियों को सम्मानित भी किया गया ।

अनेकों कलाकारों, राजनेताओं , अधिकारियों और समाजसेवियों के सानिध्य मे फ़िल्म निर्माता भूपेन्द्र विजय सिंह  को वर्ष 2017 का  "भिखारी ठाकुर पुरस्कार" से  सम्मानित किया गया ।

अपरिहार्य कारणों से समारोह मे ना पहुँच पाने के कारण भूपेन्द्र ने खेद व्यक्त किया और इस सम्मान के लिए बिहार सरकार और आयोजन समिति का आभार प्रकट किया ।

धन्यवाद 

विडिओ देखने के लिए क्लीक करे 
"भिखारी ठाकुर पुरस्कार" से सम्मानित निर्माता "भूपेन्द्र विजय सिंह"

Comments

Popular posts from this blog

Film “Challenge” me naye kirdar me : maya yadav

Bollywood Stars joined Reliance Family Day: Navi Mumbai on Saturday evening.

Movies gives better scope to the character played by an artist : Akshaya Hindalkar