Press Conference Sucessesfully Done :Film "Modi Kaka Ka Gaon"
B Films Digital Media (Mumbai) : “स्वर्णिम ग्लोबल सर्विसेज प्रेजेंट्स” के बैनर तले बनी फिल्म “मोदी काका का गांव “जिसके निर्देशक “तुषार अमरीश गोयल” और निर्माता “सुरेश झा” है ।
बी फिल्म डिजिटल मीडिया के ऑफिस में आज फिल्म "मोदी काका का गांव" का ऑडिओ विडिओ धूम धाम से लॉन्च किया गया, जिसमे फिल्म निर्देशक “तुषार अमरीश गोयल” के साथ फिल्म की पूरी स्टार कास्ट भी शामिल हुई और फिल्म के लिए, बॉलीवुड के कुछ सितारों ने शुभकामनाये दी
फिल्म "मोदी काका का गाओं" ऑडिओ विडिओ लॉन्च के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस उपस्तिथि में फिल्म निर्माता “सुरेश झा” ने कहा की यह फिल्म महान पुरुष "नरेंद्र मोदी" के करनी पर आधारित है जो की दर्शको को बहुत पसंद आएगा और फिल्म के माध्यम से दर्शको में बहुत अच्छे सन्देश जायेगा, और माननीय प्रधान मंत्री "श्री नरेंद्र मोदी" जो भी अभियान कर रहे है उन सभी का एक झलक इस फिल्म के माध्यम से दिखाया जायेगा। इस फिल्म किसी भी तरीके का पॉलिटिक्स नहीं है ।
उसी समय मौजूदा फिल्म के बड़ी हस्तियों ने कहा की फिल्म "मोदी काका का गाओं" सुपर हिट होगी और ऐसी सुपर ड्रामा वाली फिल्म कभी कभी देखने को मिलती है जो की दरसक सिनेमाघरो में इस फिल्म को देखने जाये और हमारी तरफ से पूरी स्टार कास्ट को ऐसी फिल्म बनाने के लिए सुभकामनाये
धन्यवाद
Comments
Post a Comment