B Films Digital Media (मुंबई) : ”राजपूत फिल्म फैक्ट्री.” के बैनर तले बनी फिल्म “पाकिस्तान में जय श्री राम” जिसके निर्देशक “रामाकांत प्रसाद” और निर्माता “भूपेंद्र विजय सिंह, बब्लु एम. गुप्ता” है।
बी फिल्म्स (डिजिटल मीडिया) टीम की रिपोर्ट: हॉट एक्ट्रेस “मोनालिसा” जो की बिगबॉस १० में जाने के कारण, काफी समय तक फिल्म की शूट नहीं हो पायी। जिसके कारण फिल्म की शूटिंग पूरी होने में काफी समय लग गया। जिसके कारण उनके फैंस (चाहने वाले) बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, पर अब उनका और उनके दर्शको का इंतजार जल्द ही ख़त्म होगा।
monalisa biggboss 10
“मोनालिसा” और “विक्रांत” ने नच बलिये 8 जैसे टैलेंटेड शो में भी साथ काम किया है और अब जल्दी ही ये जोड़ी आपको फिल्म “पाकिस्तान में जय श्री राम” में देखने मिलेगी।
Nachbaliye season 8
आप को बता दे की फिल्म “पाकिस्तान में जय श्री राम” 29 दिसम्बर को “मुंबई” और “गुजरात” में बड़े पैमाने पर रिलीज होने वाली है जिसमे दर्सको को फिटनेस आइकॉन “विक्रांत सिंह राजपूत” बहुत ही जोरदार एक्शन करते हुए नजर आयेंगे, साथ में अभिनेत्री “मोनालिसा” और “नेहा सिंह” के साथ रोमैंस करते हुए नजर आएंगे। यह फिल्म काफी एंटेरटेनिंग और एक्शन का जोरदार पैक बताया जा रहा है। इस फिल्म को दर्शक अपने पुरे परिवार के साथ देख सकते है।
फिल्म में फिटनेस आइकॉन “विक्रांत सिंह राजपूत” “मोनालिसा” बार्बी डॉल “नेहा सिंह” और भोजपुरी के महा खलनायक “अवधेश मिश्रा” फिल्म के मुख्य किदार में नगर आएंगे और अन्य मुख्य कलाकारों में बृजेश त्रिपाठी , बालगोविन्द बंजारा , धामा वर्मा , उल्हास कुड़वा , सुनीता सिंह , हीरा यादव , अनूप लोटा , जय मिश्रा , प्रेम प्रधान , सुजीत भट्ट , अशोक गुप्ता , पल्लवी कोली आदि मुख्य भूमिका में हैं ।
डिजिटल प्रमोशन ब्य बी फिल्म्स डिजिटल मीडिया
धन्यवाद !!
Comments
Post a Comment