महात्मा गांधी की 70वीं पुण्यतिथि पर रिलीज़ हुआ फर्स्ट लुक
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhEZbDhIi33n2n0s_Ec3celgHCNtKC_TY072bYjua87L-3dHR7Qkn3dbLfAFkUKWRIAmY58IEwvTFbO3-aMi8JQ4wrUg2ot8UD65B0agVyktkkuAvyKqV8WDsNujqbT02_p10IvaRR5yZWo/s640/he+ram+ghandhi+ko.png)
BFILMS (Digital Media) (Mumbai) : आज “महात्मा गांधी” की 70वीं पुण्यतिथि है और इस मौके पर बॉलीवुड ने भी अपने तरीके से महात्मा गांधी को याद करने की कोशिश की है. फिल्म डायरेक्टर “नईम ए. सिद्दीकी” की फिल्म “हे राम हमने गांधी को मार दिया” का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया है.सूत्रो से मिली जानकारी की माने तो फिल्म में गांधीजी के हत्यारों और विचारधारा के बारे में जानकारी दी गई है. 30 जनवरी, 1948 को नाथूराम गोडसे ने दिल्ली में गोली मारकर महात्मा गांधी की हत्या कर दी थी. फिल्म का विषय यही घटना और इससे जुड़े लोग हैं. फिल्म के राइटर-डायरेक्टर नईम बताते हैं, “मैं अपने दोस्तों के साथ 2 अक्टूबर, 2017 को गांधीजी के जन्म दिवस को अहिंसा दिवस के रूप में लखनऊ में मना रहा था. उसी रात हमने टेलीविजन पर देखा कि 2 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र विश्व अहिंसा दिवस के रूप में मना रहा है | इस बात ने हमको बहुत प्रभावित किया और प्रेरित किया कि 2018 गांधीजी की 150वीं जयंती भी है, में कुछ अच्छा और बड़ा किया जाए...