एक घंटे में 60000 हजार से ज्यादा व्यूज :फिल्म "सुनो ससुरजी"
B Film Digital Media (Mumbai) : “आर. के. जे. फिल्म्स” के बैनर तले बनी फिल्म “सुनो ससुरजी”जिसके निर्देशक “सुब्बाराव” और निर्माता “राजकुमार जैन, इकबाल मकानी” है
बी फिल्म (डिजिटल मीडिया) टीम रिपोर्ट : निर्देशक “सुब्बाराव” के निर्देशन में बानी फिल्म “सुनो ससुरजी”सरस्वती पूज के शुभ अवसर पर youtub के “वेव म्यूजिक चैनल” के द्वारा आज फिल्म “सुनो ससुरजी” ट्रेलर रिलीज़ करते ही दर्सको का रिस्पॉन्स काफी अच्छा आ रहा है और लोग ट्रेलर को काफी पसंद कर रहे है , ट्रेलर देखने से पता चल रहा है की फिल्म बहुत अच्छी बनाई है और फिल्म के गाने भी काफी अच्छा है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे है ।
आप को बता दे फिल्म “सुनो ससुरजी” का ट्रेलर रिलीज़ होते ही एक घंटे में 60000 हजार से ज्यादा लोगो ने ट्रेलर को देखा इससे पता चलता है की फिल्म बॉक्स ऑफिस पे कलेक्शन करने में धूम मचा सकती है |
फिल्म निर्देशक “सुब्बाराव” ने बताया की फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होते ही इतना लोगो का प्यार इस फिल्म को मिल रहा है इससे अनुमान लगा सकते है की फिल्म के लिए जो मैंने दिल से मेहनत की है ओ सुफल हो सकती है, और लोगो को धन्यवाद् दिय और कहा की फिल्म कुछ ही दिनों में आप के नजदीकी सिनेमा घरो में रिलीज़ होगी और आप सब इस फिल्म को पुरे परिवार के साथ देखने जाए
फिल्म में रिषभ कषायप (गोलू ),रीचा दीक्षित मेन लिड रोल में नजर आएंगे अवधेश मिश्रा, किरण यादव ,तेज बहादुर ,सुरेंदर मिश्रा मेहनाज, विजय ,हैरी मोशी,आदि किरदार में नगर आएंगे ।
धन्यवाद !!
Film Digital Promotion By BFILMS (Digital Media)
Comments
Post a Comment