फिल्म “हीरोगिरी” का ट्रेलर YouTube पर मचाया धमाल
BFILMS (Digital Media) (मुंबई): “यश मूवी मेकर” के बैनर तले बानी फिल्म “हीरोगीरी” जिसके निर्देशक“मनोज एस तोमर” और निर्माता “निर्मल चौधरी” व “आर्यन राज विजय” है।
बी फिल्म (डिजिटल मीडिया) टीम रिपोर्ट: फिल्म “हीरोगीरी” का ट्रेलर कुछ ही दिन पहले रिलीज़ किया गया जो की यूट्यूब पर धूम मचा रहा , और लोगो द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है । अभी तक चार लाख से ज्याद लोगो ने फिल्म “हीरोगीरी” का ट्रेलर देख कर ये साबित कर दिया की फिल्म बहुत अच्छी है अब लोगो का इंतजाजार है की फिल्म जल्द ही रिलीज़ हो और इस फिल्म देखने का इंतजार ख़त्म हो, बता दे की फिल्म “हीरोगीरी” कुछ ही दिनों में रिलीज़ होने वाली है ।
फिल्म नायक “आनंद ओझा” ने बताया कि यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है। मेरा और काजल का किरदार बहुत ही अच्छा है। यह हमारी दूसरी फिल्म है। इसके पहले हमारी फिल्म “मुजरिम” आ चुकी है, अब यह फिल्म “हीरोगीरी” है। हमारी तीसरी फिल्म “श्रीमान सइयां जी” है, जिसकी शूटिंग हम फ़रवरी में शुरू करेंगे। नायिका“काजल राघवानी” ने कहा कि यह बहुत ही बेहरीन फिल्म है।
फिल्म में मुख्य कलाकार आनंद ओझा, काजल राघवानी, अर्चना सिंह, मनोज टाईगर, सी पी भट्ट, पुष्पा वर्मा, धर्मेन्द्र सिंह, रीतू पाण्डेय, साइना सिंह, विजय मिश्रा, सुनील दत्त पाण्डेय, सुकेश मिश्रा तथा संजय पाण्डेयआदि किरदार में है ।
धन्यवाद !!
Comments
Post a Comment