जलती बाइक चलाते नज़र आएंगे " रोहित राज यादव"
B Film Digital Media (mumbai) : “मां शांति इंटरटेंमेंट” के बैनर तले बन रही फिल्म “ये इश्क बड़ा बेदर्दी” जिसके निर्देशक ” राम यादव” और निर्माता “बी एन यादव” व “शिवजी सिंह”
बी फिल्म (डिजिटल मीडिया) टीम रिपोर्ट : यंग स्टार “रोहित राज यादव” और “गुंजन पंत” की फिल्म “ये इश्क बड़ा बेदर्दी है” का पोस्टर आज मुंबई में जारी कर दिया गया। इसमें रोहित राज यादव जलते हुए बाइक पर एक्शन सिक्वेंश करते नजर आ रहे हैं, जो काफी आकर्षक है। फिल्म के पोस्टर ये संकेत देते हैं कि ‘ये इश्क बड़ा बेदर्दी है’ में दर्शकों को एक्शन का नया डोज मिलने वाला है। पोस्टर रिलीज के बाद इंडस्ट्री में मिल रहे रिस्पांस पर रोहित राज यादव काफी खुश नजर आ रहे हैं।
“रोहित राज यादव” ने बताया की फिल्म “ये इश्क बड़ा बेदर्दी” प्रेम के उन अहसासों की अभिव्यक्ति है, जिसमें प्रेम भी है, तड़पन भी है, इमोशन भी है, रूठना – मनाना भी है। साथ ही इश्क के दुश्मनों से जंग भी है, और मैंने भोजपुरी सिनेमा की दो स्थापित खूबसूरत अदाकारा “रानी चटर्जी” और “गुंजन पंत” के साथ काम किया, जिसका अनुभव बेहद खास रहा। दोनों कमाल की अभिनेत्री हैं।
फिल्म में रोहित राज यादव, रानी चटर्जी, गुंजन पंत लिड रोल में है और राज प्रेमी, जनार्दन सिंह, सी पी भट्ट, राहुल, पंकज मेहता, साहब लालधारी अदि किरदार में है
धन्यवाद !!
Comments
Post a Comment