“सब्यसाची” के बर्थडे पार्टी में पहुंचे फ़िल्मी सितारे
BFILMS (Digital Media): (मुंबई): “ए जी फिल्म” के द्वारा आयोजित की गई बिगबॉस 11 कंटेस्टेंट “सब्यसाची” की जन्मदिन (बर्थडे पार्टी) बहुत ही धूम धाम से मुंबई में जुहू स्थित “येड़ा रिपब्लिक” में मनाया गया जिसके आयोजक “अनारा गुप्ता” एवं “कारन सिंह प्रिंस” द्वारा किया गया था।
जिसमे “बिगबोस” 11 की विनर “शिल्पा शिंदे”, के अलावा “विकाश गुप्ता” ,पुनीस शर्मा , बंदगी, आकाश ददलानी”। स्प्लिटविल्ला 10 की कन्टेस्टे “सिद्धार्थ शर्मा” के साथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता इस बर्थडे पार्टी में शामिल हुए जिसमे सुपरस्टार “रवि किसान”, और महाखलनायक अवधेस मिश्रा , संभावना सेठ, अंजना सिंह , संगीता तिवारी, ,देव सिंह, निर्देशक रजनीश मिश्रा ,फिल्म निर्माता अनंजय रघुराज, के साथ सभी ने “सब्यसाची” की पार्टी में खूब धमाल मचाये और जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाय दी ।
धन्यवाद !!
Comments
Post a Comment