जानिए कौन - कौन होगा लिड रोल में : फिल्म "स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2"
B Film Digital Media (Mumbai) : “धर्मा प्रोडक्शंस” के बैनर तले बानी “स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2” जिसके निर्देशक “पुनीत मल्होत्रा” और निर्माता “कारन जोहर” हैं
बी फिल्म (डिजिटल मीडिया) टीम रिपोर्ट : आज ट्विटर पर “करण” ने फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें टाइगर स्टूडेंट नहीं बल्कि अपनी फिल्म “बागी” वाले लुक में नजर आ रहे हैं. उन्होंने डेनिम शर्ट के साथ मैचिंग जीन्स पहन रखा है. पोस्टर में उनकी टोन्ड बॉडी साफ नजर आ रही है. उन्होंने हाथ में बैग भी थाम रखा है. मालूम हो कि, करण द्वारा निर्देशित “स्टूडेंट ऑफ द ईयर” वर्ष 2012 में रिलीज हुई थी
बता दे अभिनेता “टाइगर श्रॉफ” अपनी एक्टिंग से ज्यादा डांस, एक्शन और स्टंट्स के लिए मशहूर हैं. 5 फिल्म पुराने टाइगर जल्द ही करण जौहर की “स्टूडेंट ऑफ द ईयर” फ्रेंचाइजी का सीक्वल में नजर आएंगे. धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म “स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2″ 23 नवंबर को रिलीज होगी. इसी दिन ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म “सुपर 30” भी रिलीज होनी थी. लेकिन क्लैश से बचने के लिए ऋतिक स्टारर फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. “सुपर 30” के मशहूर टीचर आनंद कुमार की लाइफ पर बन रही यह बायोपिक फिल्म अब अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी.
फिल्म में आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे तीन नए चेहरे नजर आएंगे
धन्यवाद !!
Comments
Post a Comment