शुक्र, शनि के मुकाबले रविवार को हो सकता है डबल कलेक्शन
BFILMS (Digital Media): (मुंबई): ”राजपूत फिल्म फैक्ट्री.” के बैनर तले बनी फिल्म “पाकिस्तान में जय श्री राम” जिसके निर्देशक “रामाकांत प्रसाद” और निर्माता “भूपेंद्र विजय सिंह, बब्लु एम. गुप्ता” है।
बी फिल्म (डिजिटल मीडिया) टीम रिपोर्ट: फिल्म 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के सुबह अवसर पे कल बिहार झारखण्ड और नेपाल में रिलीज़ किया गया, बता दे अभी तक की भोजपुरी फिल्मो में से यह बहुत बड़ी फिल्महोगी जो की पहली बार बड़े पैमाने पर सिनेमा घरो में लगाया गया। कोहरे की वजह से सूर्य 1 दे ३ बजे के बिच निकल रहा है ऐसा बताया जा रहा की रविवार को मौसम साफ रहेगा परिणाम स्वरूप ऑडियंस भरी तादात में आ सकती है सिनेमा घर ज्यादा मिलाने से फिल्म “पाकिस्तान में जय श्री राम” काफी ज्यादा चर्चे में है ।
कलेक्शन की बात करे तो निर्माता “भूपेंद्र विजय सिंह” ने बताया की पहले दिन कुछ शहरो में मौसम ख़राब होने के वजा से लोग का रिस्पॉन्स अच्छा नहीं रहा फिर भी इस फिल्म को 100 स्क्रीन्स मिलने से अब तक की भोजपुरी फिल्मो में से यह फिल्म ज्यादा कमाई की है । और कहा की “भंसाली” के निर्देशन में बनी फिल्म “पद्मावद” को कुछ सिनेमाघरो में रिलीज़ नहीं होने दिया गया जिस वजा से फिल्म “पाकिस्तान में जय श्री राम”को इतना बड़ा रिस्पॉन्स मिला और दर्सको को धन्यवाद दिया
फिल्म में फिटनेस आइकॉन “विक्रांत सिंह राजपूत” “मोनालिसा” बार्बी डॉल “नेहा सिंह” और भोजपुरी के महा खलनायक “अवधेश मिश्रा” फिल्म के मुख्य किदार में नगर आएंगे और अन्य मुख्य कलाकारों में बृजेश त्रिपाठी , बालगोविन्द बंजारा , धामा वर्मा , उल्हास कुड़वा , सुनीता सिंह , हीरा यादव , अनूप लोटा , जय मिश्रा , प्रेम प्रधान , सुजीत भट्ट , अशोक गुप्ता , पल्लवी कोली आदि मुख्य भूमिका में हैं ।
धन्यवाद !!
Comments
Post a Comment