“गिप्पी ग्रेवाल” ने अलग अंदाज में बोला “दिस लैंड बिलॉन्ग्स टू इंडिया”
B Films Digital Media (Mumbai) : “सागा म्यूजिक” के बैनर तले बानी फिल्म “सूबेदार जोगिंदर सिंह”जिसके निर्देशक “सिमर जीत सिंह” और निर्माता “राशिद रंगरेज” है ।
बी फिल्म (डिजिटल मीडिया) टीम रिपोर्ट : पंजाबी एक्टर “गिप्पी ग्रेवाल” की फिल्म “सूबेदार जोगिंदर सिंह” का टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म की कहानी “सूबेदार जोगिंदर सिंह” पर आधारित है. दरअसल, यह उनकी जिंदगी पर आधारित है और इस वजह से यह फिल्म “गिप्पी ग्रेवाल” की भी पहली बायोपिक है. गिप्पी ने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है और जिन लोकेशन्स पर उन्होंने फिल्म की शूटिंग की वो भी काफी मुश्किल थी. हालांकि, टीजर को देख कर यह कहा जा सकता है कि गिप्पी ने अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ी और हर तरह से फिल्म को बेहतर बनाने के लिए अपना सो प्रतिशत दिया है
बता दें “गिप्पी ग्रेवाल” के टीजर में उन्होंने आखिरी में एक डायलॉग बोला है, “दिस लैंड बिलॉन्ग्स टू इंडिया”और इस डायलॉग को बोलने का उनका अंदाज आपका दिल जीत लेगा और फिल्म में गिप्पी सूबेदार जोगिंदर सिंह की जिंदगी के 3 हिस्से दिखाएंगे और तीनों हिस्सों में वह अलग अंदाज में दिखने वाले हैं, इस वजह से भी उन्हें फिल्म में देखना काफी दिलचस्प होगा. बता दें, यह फिल्म 6 अप्रेल को रिलीज होगी
धन्यवाद !!
Comments
Post a Comment