Posts

Showing posts from November, 2017

Actress (Heroin) ki Talash: Film "Jiddi Ashique 2"

Image
बी-फिल्म (डिजिटल मीडिया) मुंबई: ”राजपूत फिल्म फैक्ट्री ” के बैनर तले बनाने वाली फिल्म "जिददी आशिक 2" जिसके निर्माता "भूपेंद्र विजय सिंह" होंगे। फिल्म "जिददी आशिक" और   "गदर" जैसी सुपरहिट फिल्‍म बना कर काफी सौहरत हासिल कर चुके है वही उनकी आने वाली फिल्म "पाकिस्तान में जय श्री राम" ,  मुंबई ,गुजरात में 29 दिसंबर और बिहार-झारखण्ड में 26 जनवरी को रिलीज़ होगी,| बी-फिल्म (डिजिटल मीडिया)टीम की रिपोर्ट:  फिल्म "कर्मा"  तथा " जिददी आशिक़ 2"  की शूटिंग भी जल्द ही  सुरु की जाएगी ,  फिल्म "जिददी आशिक 2" को लेकर निर्माता भूपेंद्र विजय सिंह काफी बयस्त नजर आ रहे है फिल्म प्रोजेक्ट में नई एक्ट्रेस (हीरोइनी) की आवश्कता है जो कैंडिडेट इंट्रेस्टेड है अपना नाम, 2 फोटो और काम की पूरी डिटेल इस वाटशप नंबर पे सेंड करे 7007705178 । धन्यवाद । विडिओ देखने के लिए क्लीक करे

Khesari Lal Bane Raja: Film "Raja Rani"

Image
बी फिल्म (डिजिटल मीडिया) मुंम्बई :"प्रकृति फिल्म्स" के बैनर तले बनने जा रही फिल्म "राजा जानी" जिसके निर्देशक "लाल बाबू पंडित " और निर्माता " सुरेन्द्र प्रसाद" है बी फिल्म (डिजिटल मीडिया) टीम की रिपोर्ट : सुपर स्‍टार "खेसारीलाल यादव" की भोजपुरी फिल्‍म "राजा जानी" की शूटिंग भगवान भोलेनाथ की नगरी देवघर, झारखंड में शुरू हो चुकी है। इस फिल्‍म के डायरेक्‍टर "लाल बाबू पंडित" हैं, जिनकी पिछली सुपर डूपर हिट फिल्‍म ‘ जिला चंपारण ’ में भी खेसारीलाल यादव नजर आये थे। एक बार फिर से दोनों फिल्‍म ‘राजा जानी’ में साथ नजर आ रहे हैं। इस बारे में लाल बाबू कहते हैं कि आज के दौर में भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में "खेसारीलाल यादव" बेहद खास हैं। वे जबरदस्‍त के कलाकार हैं। वैसे इस फिल्‍म की पटकथा भी खेसारीलाल के ध्‍यान में रखकर ही तैयार की गई है, जो काफी मजेदार है। उन्‍होंने फिल्‍म के बारे में बताया कि हमारी पिछली फिल्‍म जिला चंपारण की तरह ही ‘राजा जानी’ भी लोगों को काफी पसंद आयेगी। इमोशन – एक्‍शन और ब...

Akshay Kumar Ka Superman Look Film"PadMan" Me

Image
   बी फिल्म्स (डिजिटल मीडिया) मुंबई: "होप प्रोडक्शंस,क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट,कोलंबिया पिक्टुरेस,मरस फन्नीबोन्स मूवीज" के बैनर तले बानी फिल्म 'पैडमैन' जिसके निर्देशक र.बल्कि और निर्माता अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना, गौरी शिंदे, अनिल नायडू, प्रशांत शाह ,प्रेरणा अरोरा, अर्जुन न. कपूर बी फिल्म्स (डिजिटल मीडिया) टीम की रिपोर्ट : बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' "अक्षय कुमार" की आने वाली फिल्म 'पैडमैन' का ऑफिशियल पोस्टर आ रिलीज हो गया है. अक्षय कुमार और फिल्म के मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया के जरिए इन तस्वीरों को रिलीज किया है. इस पोस्टर को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा है, ''सुपरहीरो है ये पगला, आ रहा है 26 जनवरी को कल शाम ही अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट करके बताया था कि आज वो इस फिल्म का पोस्टर लॉन्च करने वाले हैं. 'पैडमैन' एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. ये अरुणाचलम मुरुगननथम के जीवन पर आधारित है. वह तमिलनाडु में 'पैड मैन' के नाम से लोकप्रिय हैं. उन्होंने कम लागत वाले सेनेट्री पैड बनाने वाली मशीन का...

Film Rajaratha :released second poster

Image
     B Films (Digital Media) Mumbai : Kollywood actor, Arya will be making his Sandalwood debut with the upcoming film,  "Rajaratha" In accordance with the same, we had also reported about the release of the film's first look poster the film team has released a second poster of the film, which features  "Arya" in it, revealing his look from the movie. Just a few hours after the poster's release, it is garnering good response from the audience on various social media platforms B Films (Digital Media) Team Report : film "Rajaratha" is Kollywood actor Arya's first Kannada film, expectations are high from the audience. In some forums, it is being discussed that this film will be a visual treat to Arya's fans as he essays a very special role in the film, which is kept under wraps as of nows Thank you Click to watch the video Film Rajaratha :released second poster

Aaj Release Hua Teaser. Film "Gachchi"

Image
बी फिल्म्स (डिजिटल मीडिया) मुंबई: "नितिन वैद्य प्रोडक्शंस फिल्म ,लैंडमार्क फिल्म्स" च्या बॅनर अंतर्गत बानी चित्रपट "गच्ची" , निर्देशक "नचिकेत सामंत " निर्माता "नितिन प्रकाश वैद्य, विधि कासलीवाल" बी फिल्म्स (डिजिटल मीडिया) कार्यसंघ अहवाल : शहरात बिल्डिंगची "गच्ची" तशी निवांत जागा असते, यात शांत बसून गंभीर विषयांवर बोलता येतं, आनंद देखील साजरा करता येतो. सुख दु:खात, सर्वांच्या भावनांना वाट करून देणारी, निवांत क्षणी प्रत्येकाला हवी हवीशी वाटणारी गच्ची आता प्रेक्षकांच्या भेटीला येत आहे.गच्ची या सिनेमाचा टीझर नुकताच प्रकाशित झाला. नचिकेत सामंत दिग्दर्शित या सिनेमातील मुख्य कलाकार अभय महाजन आणि प्रिया बापटच्या 'गच्ची' चित्रपटाचे टीझर लाँच करण्यात आले. धन्यवाद व्हिडिओ पाहण्यासाठी क्लिक करा Aaj Release Hua Teaser. Film "Gachchi"

Uk Me Release Ho Sakti Hai Film "Padmavati"

Image
बी फिल्म्स (डिजिटल मीडिया) मुंबई: "भंसाली प्रोडक्शंस" के बैनर तले बानी फिल्म "पद्मावती" जिसके निर्देशक "संजय लीला भंसाली" बी फिल्म्स (डिजिटल मीडिया) टीम की रिपोर्ट: भारत में फिल्म 'पद्मावती' को लेकर विवाद के बीच फिल्म निर्माताओं के लिए एक राहत की खबर आई है. भारत में फिल्म को अभी तक सेंसर बोर्ड से सर्टीफिकेट नहीं मिला लेकिन संजय लीला भंसाली की फिल्म "पद्मावती" को यूके में रिलीज करने के लिए हरी झंडी मिल गई है. हरी झंडी मिलते ही यह बात कही जा रही थी कि संजय लीला भंसाली और "दीपिका पादुकोण" की ‘पद्मावती’ पहली दिसंबर को यूनाइटेड किंगडम (यूके) में रिलीज हो सकेगी. ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म क्लासिफिकेशन (बीबीएफसी) ने ‘पद्मावती’ को सर्टिफिकेट जारी किया था दिलचस्प बात यह है कि फिल्म को बिना किसी कट के पास किया गया. अब फिल्म के निर्माता कह रहे हैं कि फिल्म को पहले भारत में रिलीज किया जाएगा, फिर कहीं फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और अदिती राव हैदरी लीड रोल में हैं धन्यवाद विडिओ देखने के लिए क्लिक क...

Bhojpuri Ko Kiya gaurawanwit: Khalnayak Awadhesh Mishra

Image
बी फिल्म्स (डिजिटल मीडिया) मुंबई: "विनोद गुप्ता" के द्वारा आयोजित किया गया "भोजपुरी फ़िल्म अवार्ड" २०१७ जिसमे बॉलवुड, के खुछ मुख्य कलाकार शामिल हुए । बी फिल्म्स (डिजिटल मीडिया) टीम की रिपोर्ट: भोजपुरी खलनायको के ग्रुप हमेशा से अपनी एकता के लिए जाने जाते हैं । उन लोगो की एकता कितनी अधिक है उसका एक उदाहरण 12 वें "भोजपुरी फ़िल्म अवार्ड" के बाद देखने को मिला । अवार्ड में बेस्ट विलेन का अवार्ड हर साल की तरह इस साल भी "अवधेश मिश्रा" को दिया गया, लेकिन अवधेश मिश्रा ने अवार्ड पाते ही कहा कि इस अवार्ड के हकदार वे नही सुशील सिंह हैं क्योंकि "मोकामा 0 किलोमीटर" में सुशील सिंह का अभिनय लाजवाब है । आयोजको ने बताया कि किन्ही कारणों से मोकामा 0 किलोमीटर के निर्माता ने फ़िल्म को अवार्ड में शामिल नही किया था इसीलिए उन्हें यह अवार्ड नही मिल पाया । समारोह के अगले दिन "अवधेश मिश्रा" की पहल पर अवार्ड सेलिब्रेशन पार्टी का आयोजन किया गया । इस पार्टी में मुम्बई में मौजूद सभी खलनायको ने शिरकत की । पार्टी अपने शबाब पर थी कि अवधेश मिश्रा ...

Film "Suno Sasurji" ka Trailer Jald Hi Release Hogi

Image
बी फिल्म्स (डिजिटल मीडिया) मुंबई: "आर. के. जे. फिल्म्स" के बैनर तले बनी फिल्म ‘सुनो ससुरजी’ जिसके निर्देशक "सुब्‍बाराव"  और निर्माता "राजकुमार जैन, इकबाल मकानी" है बी फिल्म्स (डिजिटल मीडिया) टीम की रिपोर्ट: कुछ ही दिनों में फिल्म ‘सुनो ससुरजी’ का ट्रेलर रिलीज़ किया जायेगा, निर्देशक  "सुब्‍बाराव" ने कहा फिल्म को नए अंदाज में दर्शाया गया है और फिल्म की कहानी बहुत खूबसूरत है सुब्‍बाराव और "राजकुमार" का मानना है की अभी तक भोजपुरी में ऐसी फिल्म नहीं बनी जिसका एक्टिंग और एक्शन काफी सराहनीये हो। फिल्म में "रिषभ कषायप" (गोलू) ,"रीचा दीक्षित" कमाल की एक्टिंग से दर्शको को खूब एंटरटेन करेंगे, फ़िल्म में संगीतकार "राजेश झा" ने अपने तजुबे से फिल्म में बहुत ही खूबसूरत गाने दिए है जो दर्सको को गुनगुनाने पे मजबूर कर देगा। फिल्म में रिषभ कषायप (गोलू ),रीचा दीक्षित मेन लिड रोल में नजर आएंगे अवधेश मिश्रा, किरण यादव ,तेज बहादुर ,सुरेंदर मिश्रा मेहनाज, विजय ,हैरी मोशी,आदि किरदार में नगर आएंगे । धन्यवाद विड...

Gujarat Me Hogi Release Film "Pakistan Me Jai Sree Ram"

Image
बी फिल्म्स (डिजिटल मीडिया) मुंबई: ”राजपूत फिल्म फैक्ट्री.” के बैनर तले बनी फिल्म “पाकिस्तान में जय श्री राम” जिसके निर्देशक “रामाकांत प्रसाद ” और निर्माता “भूपेंद्र विजय सिंह, बब्लु एम. गुप्ता” है। भाजपुरी सिनेमा के फिटनेस आइकॉन “विक्रांत सिं‍ह राजपूत” “मोनालिसा” बार्बी डॉल “नेहा सिंह” और भोजपुरी के महा खलनायक “अवधेश मिश्रा” फिल्म के मुख्य किदार में नगर आएंगे बी फिल्म्स (डिजिटल मीडिया) टीम की रिपोर्ट:  फिल्म “पाकिस्तान में जय श्री राम” गुजरात में बड़े पैमाने पर रिलीज की जा रही है जिसमे दर्सको को फिटनेस आइकॉन “विक्रांत सिंह राजपूत" का धमाल दार एंट्री के साथ कमाल का एक्शन भी देखने को मिलेगा और फिल्म में "बार्बी डॉल नेहा सिंह " और "विक्रांत सिंह राजपूत" अपने रोमांटिक अंदाज में लोग को खूब एंटरटेन करेंगे, हा दोस्तो यह फिल्म 29 दिसम्बर को “गुजरात” में रिलीज़ हो रही है जो रोमांस, डरामा और एक्शन से भरपूर एक रोमांटिक फिल्म है । धन्यवाद विडिओ देखने के लिए क्लिक करे

Gadar Machane Aa Rha Hai: Film “Pakistan Me Jai Shree Ram”

Image
बी फिल्म्स (डिजिटल मीडिया) मुंबई : ” राजपूत फिल्म फैक्ट्री .” के बैनर तले बनी फिल्म “ पाकिस्तान में जय श्री राम " जिसके निर्देशक “ रामाकांत प्रसाद ” और निर्माता “ भूपेंद्र विजय सिंह, बब्लु एम. गुप्ता ” है। भाजपुरी सिनेमा के फिटनेस आइकॉन " विक्रांत सिं‍ह राजपूत " " मोनालिसा " बार्बी डॉल "नेहा सिंह" और भोजपुरी के महा खलनायक " अवधेश मिश्रा " फिल्म के मुख्य केंद्र है, फिल्‍म "पाकिस्‍तान में जय श्रीराम" शीघ्र ही प्रदर्शित होगी. इस फिल्‍म का निर्माण ‘ गदर’ जैसी सुपर हिट फिल्‍म बना चुके भूपेंद्र विजय सिं‍ह की है. उनकी मानें तो यह फिल्‍म ‘गदर’ से भी आगे जाएगी. इस फिल्‍म को सिंगल थियेटर के अलावा मल्‍टीप्‍लेक्‍स में भी प्रदर्शित करने की तैयारी चल रही है। बी फिल्म्स (डिजिटल मीडिया) टीम की रिपोर्ट : चलिए आप लोगो को बता दे की फिल्म “ पाकिस्तान में जय श्री राम " का प्रदर्शित तारीख़ आ गया है तो हा दोस्तो यह फिल्म 29 दिसम्बर को " गुजरात" और 26 जनवरी "बिहार एवं झारखण्ड " में रिलीज़ हो रही है जो रोमांस, ड...

ITA Awards 2017 Show In Mumbai

Image
BFILM (DIGITAL MEDIA)MUMBAI : The 17th Indian "Television Academy Awards " took place on November 5 and our popular TV personalities were seen all dressed for the night. ITA Award 2017 night, many went back home with the trophy too. And thanks to their social media updates, we know the excitement they experienced post winning the award. ITA 2017 ceremony was hosted by "Manish Paul"  and  Ali Asgar. Sriti Jha, Mouni Roy , Arjun Bijlani, Adaa Kh an and others performed at the event. Who all were the big winners? Well Best Actress Drama was bagged by Jennifer Winget for playing Maya’s role in Beyhadh and Best Actor Popular was giving to Nakuul Mehta and Vivian DSena. The award night was graced by many actors from hit shows like Naagin, Beyhadh, Ishaqbaaaz, Yeh Rishta Kya Kehlata Hai and many others. We got to see Mouni Roy, Arjun Bijlani, Adaa Khan, Kunal Jaisingh, Nakuul Mehta, Shrenu Parikh, Surbhi Chandna , Mansi Srivastava, Kanchi Singh...

Film ki Shooting Mumbai me: Film "Dulahin Ganga Par Ke"

Image
बी फिल्म्स (डिजिटल मीडिया) मुंबई :"ब्रांड बिल्ला प्रोडक्शन प्रा. ली." के बैनर तले बन रही फिल्म "दुलहिन गंगा पार के" जिसके निर्देशक "अशलम शेख" और निर्माता "अरविन्द आनंद" है फिल्म "दुलहिन गंगा पार के" में "खेसरी लाल" और "काजल" की जोड़ी एक बार फिर इस फिल्म से बड़े पर्दे पर अपना जलवा दिखाएंगे बी फिल्म्स (डिजिटल मीडिया) टीम की रिपोर्ट : फिल्म ‘दुलहिन गंगा पार के’ की शूटिंग आज कल मुंबई में जोर शोर किया जा रहा है इस फिल्म का निर्देशन बहुचर्चित लेखक निर्देशक "अशलम शेख" है , जिन्होंने दो दर्जन से भी ज्यादा सुपरहिट फिल्मे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री एवम भोजपुरी भाषी दर्शको के दिल में एक खास जगह बनाया है। फिल्म में दर्शको को मनोरंजन के साथ साथ सन्देश भी मिलेगा। फिल्म में नवोदित बाल कलाकार में नजर आएंगी "कृति यादव", कृति खेसारी लाल यादव की सुपुत्री है और अभी सिर्फ 8 साल की है, कृति जिस स्कूल में अपनी शिछा ले रही है उसी स्कूल में फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ फेम मुन्नी उर्फ़ "हर्षाली मल्होत्रा...