Khesari Lal Bane Raja: Film "Raja Rani"
बी फिल्म (डिजिटल मीडिया) मुंम्बई :"प्रकृति फिल्म्स" के बैनर तले बनने जा रही फिल्म "राजा जानी" जिसके निर्देशक "लाल बाबू पंडित" और निर्माता " सुरेन्द्र प्रसाद" है
बी फिल्म (डिजिटल मीडिया) टीम की रिपोर्ट : सुपर स्टार "खेसारीलाल यादव" की भोजपुरी फिल्म "राजा जानी" की शूटिंग भगवान भोलेनाथ की नगरी देवघर, झारखंड में शुरू हो चुकी है। इस फिल्म के डायरेक्टर "लाल बाबू पंडित" हैं, जिनकी पिछली सुपर डूपर हिट फिल्म ‘जिला चंपारण’ में भी खेसारीलाल यादव नजर आये थे।
एक बार फिर से दोनों फिल्म ‘राजा जानी’ में साथ नजर आ रहे हैं। इस बारे में लाल बाबू कहते हैं कि आज के दौर में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में "खेसारीलाल यादव" बेहद खास हैं। वे जबरदस्त के कलाकार हैं। वैसे इस फिल्म की पटकथा भी खेसारीलाल के ध्यान में रखकर ही तैयार की गई है, जो काफी मजेदार है।
उन्होंने फिल्म के बारे में बताया कि हमारी पिछली फिल्म जिला चंपारण की तरह ही ‘राजा जानी’ भी लोगों को काफी पसंद आयेगी। इमोशन – एक्शन और बेहतरीन संगीत के साथ ‘राजा जानी’ लोगों का खूब मनोरंजन करेगी। हालांकि हमने अभी फिल्म की शुटिंग शुरू की है, जिसे 2018 में रिलीज करने की योजना है।
फिल्म के गानों के बारे में बात करें तो गाने काफी अच्छे हैं और एक बार में लोग इस फिल्म के गाने के दीवाने हो जायेंगे। अभी फिल्म की शूट शुरू हुई है। आशा करता हूं कि रिलीज के बाद लोगों को पसंद भी आयेगी।
निर्माता "सुरेन्द्र प्रसाद" ने बताया की इस फिल्म में दो हीरोइने है जो दोनों भोजपुरी के लिए नए है ,फिल्म के गाने एक से बढ़ कर एक है जिस का संगीत "धनंजय मिश्रा" ने तैयार किया है !
फिल्म के मुख्य कलाकारों में खेसारी लाल यादव ,आनंद मोहन ,संजय महानंदा ,प्रदीप शर्मा,देव सिंह ,जे .नीलम आदि है
धन्यवाद
विडिओ देखने के लिए क्लीक करे
Khesari Lal Bane Raja: Film "Raja Rani"
Comments
Post a Comment