Gadar Machane Aa Rha Hai: Film “Pakistan Me Jai Shree Ram”
बी फिल्म्स (डिजिटल मीडिया) मुंबई: ”राजपूत फिल्म फैक्ट्री.” के बैनर तले बनी फिल्म “पाकिस्तान में जय श्री राम" जिसके निर्देशक “रामाकांत प्रसाद” और निर्माता “भूपेंद्र विजय सिंह, बब्लु एम. गुप्ता” है।
भाजपुरी सिनेमा के फिटनेस आइकॉन "विक्रांत सिंह राजपूत" "मोनालिसा" बार्बी डॉल "नेहा सिंह" और भोजपुरी के महा खलनायक "अवधेश मिश्रा" फिल्म के मुख्य केंद्र है, फिल्म "पाकिस्तान में जय श्रीराम" शीघ्र ही प्रदर्शित होगी. इस फिल्म का निर्माण ‘गदर’ जैसी सुपर हिट फिल्म बना चुके भूपेंद्र विजय सिंह की है. उनकी मानें तो यह फिल्म ‘गदर’ से भी आगे जाएगी. इस फिल्म को सिंगल थियेटर के अलावा मल्टीप्लेक्स में भी प्रदर्शित करने की तैयारी चल रही है।
बी फिल्म्स (डिजिटल मीडिया) टीम की रिपोर्ट: चलिए आप लोगो को बता दे की फिल्म “पाकिस्तान में जय श्री राम" का प्रदर्शित तारीख़ आ गया है तो हा दोस्तो यह फिल्म 29 दिसम्बर को "गुजरात" और 26 जनवरी "बिहार एवं झारखण्ड" में रिलीज़ हो रही है जो रोमांस, डरामा और एक्शन से भरपूर एक रोमांटिक फिल्म है । भोजपुरी के फिटनेस आइकॉन "विक्रांत सिंह राजपूत", बार्बी डॉल नेहा सिंह और बिग बॉस में भोजपुरिया पताका लहरा चुकी मोनालिसा मुख्य भूमिका में हैं । अन्य मुख्य कलाकारों में अवधेश मिश्रा, बृजेश त्रिपाठी , बालगोविन्द बंजारा , धामा वर्मा , उल्हास कुड़वा , सुनीता सिंह , हीरा यादव , अनूप लोटा , जय मिश्रा , प्रेम प्रधान , सुजीत भट्ट , अशोक गुप्ता , पल्लवी कोली आदि मुख्य भूमिका में हैं ।
धन्यवाद
विडिओ देखने के लिए क्लिक करे
Film "Pakistan Me Jai Shree Ram" Trailer
Comments
Post a Comment