Uk Me Release Ho Sakti Hai Film "Padmavati"
बी फिल्म्स (डिजिटल मीडिया) मुंबई: "भंसाली प्रोडक्शंस" के बैनर तले बानी फिल्म "पद्मावती" जिसके निर्देशक "संजय लीला भंसाली"
बी फिल्म्स (डिजिटल मीडिया) टीम की रिपोर्ट: भारत में फिल्म 'पद्मावती' को लेकर विवाद के बीच फिल्म निर्माताओं के लिए एक राहत की खबर आई है. भारत में फिल्म को अभी तक सेंसर बोर्ड से सर्टीफिकेट नहीं मिला
लेकिन संजय लीला भंसाली की फिल्म "पद्मावती" को यूके में रिलीज करने के लिए हरी झंडी मिल गई है. हरी झंडी मिलते ही यह बात कही जा रही थी कि संजय लीला भंसाली और "दीपिका पादुकोण" की ‘पद्मावती’ पहली दिसंबर को यूनाइटेड किंगडम (यूके) में रिलीज हो सकेगी. ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म क्लासिफिकेशन (बीबीएफसी) ने ‘पद्मावती’ को सर्टिफिकेट जारी किया था
दिलचस्प बात यह है कि फिल्म को बिना किसी कट के पास किया गया. अब फिल्म के निर्माता कह रहे हैं कि फिल्म को पहले भारत में रिलीज किया जाएगा, फिर कहीं
फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और अदिती राव हैदरी लीड रोल में हैं
धन्यवाद
विडिओ देखने के लिए क्लिक करे
Comments
Post a Comment