ह्रितिक रोशन (कृष) के बाद जल्द ही भारत को मिलेगा एक और सुपरहीरो
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgNIUK0nwQVLSuE1LhhSj9lSAv0ElGPBQ6jP3UHlEXJOSe1Rr8xiYXmi1QZb0etuw7OpeH3qOl1c72QV5_36AFXV442ggUj5KBlRvpD96vncFtaRw2wHoNCOvhq58_esBoHai6YctPhGZeb/s640/sawa.jpg)
स्नाइपर एंटरटेमेन्ट्स के बैनर तले बनने वाली फिल्म “सावा वॉल्यूम १” जिसके निर्माता “गौतम चौधरी”, “गेब्रियल वत्स” और “राजा भाई सोनटक्के” है। निर्माता “गौतम चौधरी” और “गेब्रियल वत्स” ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में बताया की उनकी फिल्म की शूटिंग इस साल के अंतिम महीने यानि दिसम्बर में सुरु होगी। फिल्म की शूटिंग लंदन, इटली,बुल्गारिया, जैसे अच्छे लोकेसन पर किया जायेगा. “गेब्रियल वत्स” ने अपनी फिल्म के बारे मे बताते हुए कहा, फिल्म का कांसेप्ट बहुत ही वीयर्ड और वाइल्ड है और इस फिल्म में एक कॉमिक एंगल भी दिया गया है। ये भारत की पहली साइंस फिक्शन कॉमेडी सुपर हीरो फिल्म होगी। फिल्म में वि.ऍफ़.एक्स. और सी.जी.आई. का बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल होने की वजह से बॉलीवुड के बड़े और अच्छे – अच्छे टेक्निशंस से बात किया जा रहा है. फिल्म के निर्माता “गौतम चौधरी” और “गेब्रियल वत्स” ने डिफेन्स मिनिस्टर “निर्मला सीतारमण” जी को पत्र लिखा है। जिसमे उन्होंने अपने सुपरहीरो के कपड़ो का रंग, इंडियन आर्म्स फाॅर्स, आर्मी, नेवी और एयर फाॅर्स का टेक्सचर देना चाहते है ये बताते हुए उन्होंने पत्र के माध्यम से “निर्मल...