माननीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की कविताओ से मुझे बहुत प्रेरणा मिली है : करन पाण्डे
BFILMS (Digital Media) Mumbai: भिजपुरी खलनायक “करन पांडेय” ने “अटल बिहारी वाजपेयी” जी को भावपूर्ण श्रद्धाजंलि शमर्पित करते हुए कहा , अटल जी ने हमारे भारत के लिए बहुत काम किया है। जैसे की पोखरन से भरत को विश्व अस्तर पर सम्मान दिलाया था। मैंने उनकी बहुत सी कविताये पढ़ी ही और बहुत प्रभावित हुआ हूं उनकी कविता से ।आज वो हमारे बीच मौजूद नही है इसका तकलीफ पूरे भारत को है।
भारतवर्ष के अभूतपूर्व प्रधानमंत्री , जनवादी नेता , अद्भुत वक्ता ,कवि, राजर्षि श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी आपको शत शत नमन प्रणाम, आपका वंदन अभिनन्दन भावभीनी श्रद्धांजलि
आओ फिर से दिया जलाएँ
भरी दुपहरी में अँधियारा
सूरज परछाई से हरा
अंतरतम का नेह निचोड़े-
बुझी हुई बाती सुलगाए
आओ फिर से दिया जलाएँ ।
भरी दुपहरी में अँधियारा
सूरज परछाई से हरा
अंतरतम का नेह निचोड़े-
बुझी हुई बाती सुलगाए
आओ फिर से दिया जलाएँ ।
धन्यवाद् ।
Comments
Post a Comment