५ अक्टूबर को रिलीज होगी निर्माता “शिवा ठाकुर” की हिंदी फिल्म “ये है पारानार्मल इश्क”
“स्काई लाइट फिल्म्स” और “ओमनी प्रेजेंट फिल्म्स” के बैनर तले बनी डरावनी फिल्म “यह है पैरानॉर्मल इश्क़” बहुत जल्द सिनेमा घरो में रिलीज होगी. फिल्म के निर्देशक “गुलजार भाटिया” एवं निर्माता “शिवा ठाकुर” और “सचिन श्रीवास्तव” है।
फिल्म के निर्माता शिवा ठाकुर से सीधी बात, आइये पढ़ते है फिल्म के निर्माता “शिवा ठाकुर” का अनुभव उनकी फिल्म “ये है पैरानॉर्मल इश्क़” के लिए।
आपकी पहली हिंदी फिल्म है “ये है पैरानॉर्मल इश्क़” को बनाने में क्या अनुभव रहा ?
फिल्म को बनाने में मेरा अनुभव बहुत ही अच्छा रहा, ऐसे तो ये मेरी पहली फिल्म है जिसको मैंने और “सचिन श्रीवास्तव” जी ने मिल कर बनाया है। फिल्म के सभी स्टारकास्ट मुझे इतने अच्छे मिले की हमने फिल्म को इतनी आसानी से शूट कर लिया समय इतनी जल्दी बिट गया हमें पता ही नहीं चला।
आपकी पहली हिंदी फिल्म है “ये है पैरानॉर्मल इश्क़” को बनाने में क्या अनुभव रहा ?
फिल्म को बनाने में मेरा अनुभव बहुत ही अच्छा रहा, ऐसे तो ये मेरी पहली फिल्म है जिसको मैंने और “सचिन श्रीवास्तव” जी ने मिल कर बनाया है। फिल्म के सभी स्टारकास्ट मुझे इतने अच्छे मिले की हमने फिल्म को इतनी आसानी से शूट कर लिया समय इतनी जल्दी बिट गया हमें पता ही नहीं चला।
हमारे फिल्म के अभिनेता “अमित पुंढीर” जी ने हमारी फिल्म से डब्यू किया, हालांकि हमें ये फिल्म को रिलीज करने में थोड़ा वक्त लग गया। लेकिन मै अमित जी के काम से बहुत प्रभावित हु, मेरी फिल्म करने के बाद अमित जी ने और २ फिल्मो में काम किया जिसका रेस्पॉन्स दर्शको ने बहुत अच्छा दिया। मुझे भी पूरी उम्मीद है की मेरी फिल्म को भी दर्शक प्यार और आशीर्वाद देंगे।
फिल्म की अभिनेत्री “स्नेहा नामानंदी” जी ने मेरी फिल्म करने से पहले भी उन्होंने कई वीडियो वीडियो एल्बम किये थे और फिल्म के बाद तो उन्होंने न जाने कितने सारे टेलीविजन शो, सीरियल्स, मूवीज की है। स्नेहा ने मेरी फिल्म में बहुत ही ईमानदारी से काम किया और वो बहुत एक्टिव रहती थी । शूट के समय हमारे सभी स्टार कास्ट एक दूसरे से इतने घुल मिल गए थे की सब एक दोस्त की तरह फिल्म कर रहे थे।
हमारे फिल्म के डायरेक्टर गुलजार भाटिया जी ने बहुत ही ईमानदारी और चतुराई के साथ फिल्म के सीन इतने बेहतरीन शूट किया है, हमें तो फिल्म के शूट के समय ही अंदाजा लग गया था की फिल्म गुलजार जी बहुत अच्छे से बनाएंगे और गुलजार मेरी उस सोच पर एकदम खरे उतरे है।
इस फिल्म की रिलीजिंग के लिए हम सभी बहुत ही उत्साहित है, फिल्म को पहले हम दिल्ली और उत्तर प्रदेश में ०५ अक्टूबर को रिलीज कर रहे है, ताकि हमारी फिल्म किसी भी बड़ी फिल्मो से न टकराये। उसके बाद फिल्म को हम आल इंडिया रिलीज करेंगे । फिल्म का डिजिटल प्रमोशन BFILMS (DIGITAL MEDIA) कर रही है।
Comments
Post a Comment