आमिर खान के बाद अब प्रमोद प्रेमी बने “मुन्ना मवाली” कल होगा टीज़र रिलीज़
बी फिल्म्स (डिजिटल मीडिया) मुंबई : “द सिनेमा प्रेजेंट्स” “इन एसोसिएशन विथ सिने प्राइम वर्ल्ड” के बैनर तले बनी फिल्म “मुन्ना मावली” जिसके निर्देशक “रवि सिन्हा” और निर्माता “पप्पू पांडेय” है यह फिल्म जबरजस्त एक्शन के साथ ड्रामा ,कॉमेडी से भरपूर है ।
भोजपुरी के एक्शन स्टार प्रमोद प्रेमी की फिल्म “मुन्ना मावली” जो की काफी दिनों से चर्चा में थी और सूटिंग के कुछ फोटो भी सोसल मीडिया पे खूब तेजी से वायरल हो रही थी पर अब दर्सको के लिए एक खुसखबरि है की यह फिल्म चर्चा में रहने के बाद कल 20 जुलाई 2018 को इस फिल्म का टीज़र The Cinema Digital youtube channel पर रिलीज़ किया जायेगा । जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है की प्रमोद प्रेमी अपने फैन के लिए क्या नया कर रहे है ।
फिल्म के निर्देशक “रवि सिन्हा” ने बी फिल्म्स (डिजिटल मीडिया) से बात करते हुए बताया की यह फिल्म मेरे लिए बहुत बड़ी फिल्म है इसमें मैंने अपनी पूरी लगन के साथ काम किया है और दर्शक जिस चीज से एंटरटेन होते है वो सब इस फिल्म में दर्शको को भरपूर एक्शन, रॉमैन्स, एंड ड्रामा , के साथ एक दिल को छू लेने वाली लव स्टोरी भी देखने को मिलेगी और मैंने इस फिल्म की कहानी बहुत ख़ूबसूरती से सजाया है ।
फिल्म में प्रमोद प्रेमो ,अंजना सिंह, पूनम दुबे, अयाज़ खान, रजनीश पाठक, विनोद मिश्रा, मनोज सिंह टाइगर, आदि मुख्य किरदार में नज़र आएंगे । फिल्म के म्यूजिक डाइरेक्टर सुधाकर स्नेह फिल्म का डिजिटल प्रमोशन BFILMS (DIGITAL MEDIA) कर रही है ।
धन्यवाद !!
Comments
Post a Comment