खानायक नहीं नायक है हम प्रेम दुबे बने फौजी: फिल्म “लागल रहा ए राजा जी 2”
BFILMS (Digital Media) Mumbai: “दास गणेशाय 143 एंटरटेनमेंट” के बैनर तले बनी फिल्म “लागल रहा ए राजा जी 2” जिसके निर्देशक “रमाकांत प्रसाद” और निर्माता “दिलीप सिंह राजपूत” है ।
BFILMS (Digital Media) रिपोर्ट : भोजपुरी फिल्मो की एक छोटे से किरदार से अपनी एक्टिंग की करियर शरुआत करने वाले “प्रेम दुबे”अब भोजपुरी की बनी फिल्म “लागल रहा ए राजा जी” का सीक्वल “लागल रहा ए राजा जी 2” में सेकंड लिड रोले में एक फौजी के लुक में नज़र आने वाले है प्रेम दुबे अभी तक कभी कॉमेडी तो विलेन के किरदार में नज़र आते थे और दर्शको को उनका हर किरदार को बहुत पसंद करते है लेकिन अब एक फौजी के किरदार मे क्या नया करने वाले है ? इसके लिए उनके फैन फिल्म के रिलीज़ को लेकर बेसरी से इंतजार कर रहे है ।
आप को बता दू की भोजपुरी में सभी बड़े कलाकारों से साथ नज़र आ चुके है और उन्होंने फिल्म इंड्रस्ट्री में अपने एक्टिंग के जलवे दिखा कर दर्शको के दिल में एक हीरो की तरह जगह बनाई है और भोजपुरी की सुपर हिट मूवी निरहुआ हिदुस्तानि 2 जैसी कई हिट फिल्मो में काम करके एक्टिंग किंग बन चुके है ।
फिल्म में प्रेम दुबे, विशाल सिंह, तनुश्री, मास्टर आयुष सिंह राजपूत, रूपा सिंह राजपूत,शाहिद शम्स, अशोक गुप्ता, संजय बक्शी, अर्जुन यादव, नारमुंडा स्वामी, भानुप्रिया, रागिनी, अशोक नाथन, संदीप, विकास, शुभम, लवली, अंजली आदि मुख्य भूमिका में हैं
धन्यवाद ।।
Comments
Post a Comment