अवधेश मिश्रा को अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड (IBFA 2018) में बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया ।
BFILMS (Digital Media) Mumbai : मलेशिया में शनिवार को आयोजित किए गए “चौथा अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड सन 2018” में फिल्म इंड्रस्टी के महालनायक “अवधेश मिश्रा” को (बेस्ट स्पोर्टिं एक्टर) अवॉर्ड से सम्मानित किया गया जहा पे फिल्म के सभी दिग्गज अभिनेता मौजूद थे ,यह अवॉर्ड भोजपुरी फिल्म “मेंहदी लगा के रखना” के लिए दिया गया ।
यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पे जोरदार कलेक्शन की थी और लोगो ने इस फिल्म को बहुत सराहा था ,“मेंहदी लगा के रखना” से अवधेश मिश्रा ने पहली बार एक नायक बन कर दर्शको के दिल में अपनी जगह बना ली और इस फिल्म में अवधेश मिश्रा के छोटे भाई के किरदार में खेसारी लाल यादव थे ,भोजपुरी की सफल अभिनेत्री काजल राघवानी भी थी । मलेशिया की राजधानी क्वालालंपुर में आयोजित अवॉर्ड समारोह में रंगारंग कार्यक्रमों के बीच विभिन्न श्रेणी में अवॉर्ड वितरित किए गए ।
![]() |
Add caption |
अवधेश मिश्रा ने अपने करियर की शुरुआत भोजपुरी फिल्म से की थी, जिसमे उन्होंने बहुत सी हिट फिल्मो में काम करके दर्शको को एंटरटेन किया है उसके बाद तेलगु फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी एक्टिंग से लोगो को खूब लुभाते नज़र आये है, दर्शको का कहना है की अवधेश मिश्रा अपने हर किरदार को बखूबी निभा लेते है ।
आप को बता दे की अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड समारोह (आईबीफा) पहली बार मारिशस में किया गया था, उसके बाद इसका आयोजन दुबई में किया गया, फिर पिछले साल अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड समारोह (आईबीफा) का आयोजन लंदन में किया गया था और इस बार मलेशिया की राजधानी क्वालालंपुर में आयोजित किया गया ।
धन्यवाद !!
Comments
Post a Comment