सुपरस्टार “खेसारीलाल यादव” के जीवन के आलावा कई कलाकारों की कहानी है यह फिल्म: “नचनिया” ।
BFILMS (Digital Media) Mumbai: जयॐ प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म “नचनिया” जिसके निर्देशक “समीर रमेश सुर्वे” और निर्माता “विशाल दुबे” है
बफिल्मस (डिजिटल मीडिया) रिपोर्ट: अबतक की भोजपुरी फिल्म इंडरस्ट्री की सबसे खूबसूरत फिल्म “नचनिया” जिसका का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया, जिसका ट्रेलर दर्शको को बहुत पसंद आ रहा है, ट्रेलर की बात करे तो youtube पर काफी चर्चे में है, और सभी लोग इस फिल्म की बहुत तारीफ कर रहे है ।
भोजपुरी में अभी तक की सबसे खूबसूरत फिल्म “नचनिया” भोजपुरी सुपरस्टारों के लिए एक सब्ब है फिल्म “नचनिया” की कहानी बहुत खूबसूरत है क्युकी फिल्म की कहानी कुछ हद तक रियल लगती जो की यहाँ घटना हर कलाकार के साथ होती है जो अपने समाज से लड़कर कुछ नया करते है वही इतिहास रचते है । और इस फिल्म में भी यही बड़े परदे पर दिखने की कोसिस की गई है जिससे लोगो के अंदर जागरूता पैदा हो और इस फिल्म को देख कर लोग कुछ सीखे, और समाज में कुछ सकारात्मक सोच पैदा हो ।
फिल्म के स्टारकास्ट: अविनाश द्विवेदी, श्रद्धा चवण, प्रकाश जैस ,ऋचा दीक्षित,मनोज सिंह,अश्विनी पांडेय, नरेश बाँध इत्यादि ।
धन्यवाद !!
ट्रेलर देखने के लिए निचे क्लिक करे|
ट्रेलर देखने के लिए निचे क्लिक करे|
Comments
Post a Comment