परेशान बच्चे की कहानी है “नोबलमैन” टीज़र रिलीज़

BFILMS (Digital Media)Mumbai: बॉलीवुड एक्टर “कुणाल कपूर” की अगली फिल्म “नोबेलमैन” का टीज़र रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में बेहतरीन ढ़ग से हाई स्कूल्स में बदमाशी का मुद्दा उजागर किया गया है ।
आप को बता दे सारेगामा इंडिया का हिस्सा योड़ली फिल्म्स द्वारा निर्मित इस फिल्म का दिग्दर्शन वंदना कटारिया ने किया है. कुणाल कपूर के साथ उसमें कई नए चेहरे हैं. फिल्म की कहानी 15 साल के एक किशोर शाय की आंखों से चलती है. वो अपनी किशोरावस्था की समस्याओं से जूझ रहा है और बदमाशों की एक गैंग उसे सता रही है ।
फिल्म का बैकग्राउन्ड सिर्फ लड़कों की बोर्डिंग स्कूल है जिसमें शाय को उसके पसंदीदा विषय ड्रामैट्रिक्स में आगे बढ़ने मुरली (कुणाल कपूर) प्रोत्साहित करता है. हालांकि जिसकी शुरुआत शेक्सपियर के एक नाटक “द मर्चंन्ट ऑफ वेनिस” में अभिनय करने से शुरू होती है वह बात आगे चलकर वरिष्ठता यानी हाइराकरी और अहम की लड़ाई बन जाती है, जिसके चलते जिंदगी और निर्दोषता दोनों का नुकसान होता है ।

धन्यवाद !!

Comments

Popular posts from this blog

Film “Challenge” me naye kirdar me : maya yadav

Bollywood Stars joined Reliance Family Day: Navi Mumbai on Saturday evening.

Movies gives better scope to the character played by an artist : Akshaya Hindalkar