बॉक्स ऑफिस दो फिल्मो की टक्कर “परमाणु” और “बायोस्कोपवाला”
BFILMS(Digital Media)Mumbai: आज बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्में रिलीज हुई हैं, दोनों ही फिल्में कहानी और सब्जेक्ट के मामले में एक दूसरे से बेहद अलग हैं. एक फिल्म में लंबे समय से चर्चा में रही जॉन अब्राहम की फिल्म ‘परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण’ और दूसरी फिल्म है ‘बायोस्कोपवाला’ जिसमें एक्टर डैनी लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं
फिल्म “बायोस्कोपवाला” जो कि आधिरत है रवींद्रनाथ टैगोर की प्रसिद्ध कहानी “काबूलीवाला” का मॉडर्न अडेप्शन है. इस फिल्म का निर्देशन “देब मधेकर” ने किया है. फिल्म में डैनी के अलावा आदिल हुसैन , टिस्का चोपड़ा और गीतांजली थापा जैसे किरदार नजर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी एक फैशन फोटोग्राफर रोबी और उसकी बेटी मिनी के इर्द-गिर्द घूमती है. एक सड़क हादसे में रोबी की मौत हो जाती है. इसके बाद फिल्म में एंट्री होती है रहमत यानी कि बायोस्कोपवाला की जो हत्या के इल्जाम में जेल में बंद था लेकिन रोबी ने उसे जल्द छुड़वाया है. पहले तो मिनी इस बात से नाराज होती है लेकिन बाद में उसे पता चलता है कि रहनत और कोई नहीं बल्कि वही बायोस्कोपवाला है जो बचपन में उसे कहानी सुनाया करता था और एक बार उसने उसकी जान भी बचाई थी. इसके बाद कहानी आगे बढ़ती है और जानने के लिए आप को सिनेमा घर तक जाना पड़ेगा ।
दूसरी फिल्म “परमाणु” सच्ची घटना पर आधारित है. इस फिल्म में भारत में पहले परमाणु परिक्षण की कहानी को दिखाया गया है.ये घटना साल 1998 की है जिसमें भारत ने एक राजस्थान के पोखरण में एक साथ 6 परमाणु परिक्षण किए थे और उसमें सफलता हासिल की थी. इस सफल परिक्षण के बाद भारत एक परमाणु ताकत बनकर उभरा और पूरे विश्व इतिहास में अपनी स्थिति और स्थान को बदल कर रख दिया. फिल्म की कहानी के चारों ओर घूमती है और उस कहीनी के बारे में बात करती है जिसे हम और आप जैसे आम लोग नहीं जानते. ये कहा जा सकता है कि ये एक ऐसी कहानी है जिसे जानकर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा और उसे इस कहानी की जानकारी जरूर होनी चाहिए
धन्यवाद !!
Comments
Post a Comment