“बिशारद बस्नेत” ने किया खुलासा 1 जून शूटिंग चालू फिल्म “न यता न उता”
- Get link
- X
- Other Apps
BFILMS (Digital Media)Mumbai: “तंत्रालय फ़िल्म्स” के बैनर तले बनने जा रही है फिल्म “न यता न उता” जिसके निर्देशक “बिशारद बस्नेत” और “मिराज रौशन” है । यह नेपाली फिल्म है ।
बी फिल्म्स (डिजिटल मीडिया ) रिपोर्ट: फ़िल्ममेकर बिशारद बस्नेत ने हाल ही में अपनी अगली नेपाली फ़िल्म“न यता न उता” का घोषणा किया है जो तंत्रालय फ़िल्म्स के बैनर तले बनने जा रही है। इस फ़िल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी बिशारद बस्नेत और मिराज रौशन के कन्धों पर हैं। इस फ़िल्म के निर्माता तंत्रालय फ़िल्म्स तथा हाईलाइट्स नेपाल है। जिसकी शूटिंग 1 जून से शुरू हो रही है।
फिल्म में मिराज रौशन, समीर मणि दीक्षित, रीचा शर्मा, चुलथीम गुरुंग, रविंद्र झा, बुद्धि तमांग, नम्रता सापकोटा, सिल्शा जिरेल, बिशारद बस्नेत, कमल मणि नेपाल, किशोर भंडारी, राज राम पौडयाल , किरण चामलिंग, नमिता घीसिंग, जीवन भटराई,अदि किरदार में है ।
धन्यवाद !!
- Get link
- X
- Other Apps