बिहार, झारखण्ड और नेपाल में झंडे गाड़ने के बाद २७ अप्रैल से उत्तरप्रदेश और दिल्ली में।
बीफिल्म्स (डिजिटल मीडिया) मुंबई : “अंजली फिल्म्स क्रिएशन” के बैनर तले बानी फिल्म “माई रे माई हमरा उहे लईकी चाही” , निर्देशक “अजय झा” के निर्देशन में बनाई गई है। जिसके निर्माता “नरेश प्रजापति” और “राधेगोविंद गुप्ता” है।
बीफिल्म्स (डिजिटल मीडिया) रिपोर्ट:- फिल्म “मई रे मई हमें उहे लईकी चाही” ने बिहार, झारखण्ड और नेपाल में २० अप्रैल को रिलीज होने के बाद अब २७ अप्रैल से उत्तर प्रदेश और दिल्ली में रिलीज हो रही है।
सूत्रों से पता चला है फिल्म ने बिहार के “मोतिहारी” और सीतामढ़ी जैसे शहर में बहुत जोरदार कलेक्शन किया है। फिल्म के निर्माता कुछ जगहों के कलेक्शन से खुश है, लेकिन कुछ जगह के कलेक्शन से मायूस भी है।
लेकिन असंका जताई जा रही है की फिल्म अभी भी बहुत अच्छी बिज़नेस करेगी।
फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर “प्रशांत निशांत” ने फिल्म “मई रे मई हमें उहे लईकी चाही” के लिए बीफिल्म्स (डिजिटल मीडिया) से बात करते हुए बताया फिल्म बहुत अच्छी और साफ़ – सुथरी बनाई गई है। फिल्म अभी भी सिनेमा हॉल में चल रही है।
धन्यवाद||
Comments
Post a Comment