२० अप्रैल से बिहार, झारखण्ड और नेपाल में रिलीज होने को तैयार: “माई रे माई हमरा उहे लईकी चाही”
बीफिल्म्स (डिजिटल मीडिया) मुंबई : “अंजली फिल्म्स क्रिएशन” के बैनर तले बानी फिल्म “माई रे माई हमरा उहे लईकी चाही” , निर्देशक “अजय झा” के निर्देशन में बनाई गई है। जिसके निर्माता “नरेश प्रजापति” और “राधेगोविंद गुप्ता” है।
बीफिल्म्स (डिजिटल मीडिया) रिपोर्ट:- फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी रेनू विजय फिल्म्स के मालिक “प्रशांत निशांत” फिल्म “मई रे मई हमें उहे लईकी चाही” का ऑफिसियल रिलीजिंग डेट अन्नोउंस कर दिया है।
“प्रशांत निशांत” ने कल अपने फेसबुक पर फिल्म का रिलीजिंग डेट 20 अप्रैल फाइनल किया। इससे पहले सूत्रों से पता चला था की फिल्म १३ अप्रैल को रिलीज होने वाली थी मगर किसी कारण फिल्म एक हफ्ते बाद यानि २० अप्रैल को रिलीज किया जायेगा। फिल्म का डेट एक हफ्ता आगे जाने कारण दर्शको को एक हफ्ता और इंतजार करना पड़ेगा।
फिल्म में स्टाइलिस स्टार “प्रदीप पाण्डेय (चिंटू)”, अभिनत्री “प्रीति ध्यानी”, लूलिया गर्ल “निधि झा”, गायिका एवं अभिनेत्री “निशा दुबे”, खलनायक के किरदार में “सुशिल सिंह”, आप सभी को हँसाने और गुदगुदाने के लिए “प्रकाश जैश”, मनोज सिंह टाइगर (बताशा चाचा), “रत्नेश बरनवाल”, राजू सिंह माहि, मंटू लाल, प्रीति सिंह, प्रेम दुबे, बालेश्वर सिंह आदि मुख्य किरदार में नजर आएंगे।
धन्यवाद !!
Comments
Post a Comment