फिल्म “माई रे माई हमरा उहे लईकी चाही” में "निधि झा" (लूलिया) की चिंटू पर तीखी नजरे
B Films Digital Media (Mumbai) :- “अंजली फिल्म्स क्रिएशन” के बैनर तले बानी फिल्म “माई रे माई हमरा उहे लईकी चाही” , निर्देशक “अजय झा” के निर्देशन में बनाई गई है। जिसके निर्माता “नरेश प्रजापति” और “राधेगोविंद गुप्ता” है।
फिल्म “माई रे माई हमरा उहे लईकी चाही” में अभिनेत्री “निधि झा” (लूलिया) की तीखी नजरे बता रही है की फिल्म में में सुपरस्टार “प्रदीप पांडेय” के लूलिया गर्ल “निधि झा” का रोमांस करते नजर आएँगी।
निधि इस फिल्म में काम करके बहुत ही खुश है, इस फिल्म से निधि को बहुत आशा है की फिल्म दर्शको को खूब पसंद आएगा।
फिल्म में स्टाइलिस स्टार “प्रदीप पाण्डेय (चिंटू)”, अभिनत्री “प्रीति ध्यानी”, लूलिया गर्ल “निधि झा”, गायिका एवं अभिनेत्री “निशा दुबे”, खलनायक के किरदार में “सुशिल सिंह”, आप सभी को हँसाने और गुदगुदाने के लिए “प्रकाश जैश”, मनोज सिंह टाइगर (बताशा चाचा), “रत्नेश बरनवाल”, राजू सिंह माहि, मंटू लाल, प्रीति सिंह, प्रेम दुबे, बालेश्वर सिंह आदि मुख्य किरदार में नजर आएंगे।
धन्यवाद ।।
Comments
Post a Comment