फिल्म सुनो ससुरजी देखने के लिए दर्शको की उमड़ी भीड़
BFilms (Digital Media) (मुंबई): “ड्रीम कैचर प्रोडक्शन इन एसोसिएशन विथ आर. के. जी फिल्म्स” के बैनर तले बनी फिल्म “सुनो ससुरजी” के निर्देशक “सुब्बाराव गोसंगी” है। फ़िल्म की निर्मात्री “शनाया मकानी” और निर्माता “इक़बाल मकानी” है। एसोसिएट निर्माता “राजकुमार जैन” है।
बिहार और झारखण्ड में फिल्म “सुनो ससुरजी” को दर्शको ने खूब पसंद किया है जिसके कारन फिल्म कुछ सिनेमा घरो में तीसरे हफ्ते में चल रही है। बिहार और झारखण्ड के बाद फिल्म कल मुंबई में रिलीज हुई और मुंबई में भी दर्शको ने फिल्म को खूब पसंद किया है।
आपको बता दे की फिल्म को देखने के लिए मुंबई के दर्शको में भी बहुत ही उत्सुकता है, दर्शक फिल्म देखने के लिए १ घंटे पहले से ही सिनेमा घर के बहार आकर खड़े होकर अपने शो का इंतजार कर रहे है। बहुत से दर्शक क़तर लगाकर फिल्म को देखने के लिए टिकट निकलते नजर आये।
दर्शक आपस में बात करते हुए नजर आये की फिल्म में एक्शन बहुत अच्छी है, भोजपुरी इंडस्ट्री अब बदल रही है, फिल्म में हीरो और हिरोइन का काम बहुत अच्छा है। हीरो ने एक्शन बहुत अच्छा किया है, फिल्म के गाने भी अच्छे है, इस तरह की बाते करते नजर आये दर्शक।
फिल्म में “रिषभ कश्यप” (गोलू ), अभिनेत्री “रीचा दीक्षित” और खलनायक के किरदार में “अवधेश मिश्रा” और “हैरी जोश” नजर आएंगे। अभिनेत्री “किरण यादव” ,”तेज बहादुर” ,”सुरेंद्र मिश्रा, मेहनाज श्रॉफ”, विजय आदि मुख्य किरदार में नजर आएंगे । फ़िल्म के प्रचारक “उदय भगत”, मार्केटिंग हेड “विजय यादव”, और डिजिटल प्रमोशन “बी फिल्म्स डिजिटल मीडिया” कर रही है।
धन्यवाद ।।
Comments
Post a Comment