होली पर UP/DELHI में होगी रिलीज़ :फिल्म “दीवानापन”
BFilms (Digital Media) (मुंबई): “अंबे फिल्मस्” के बैनर तले बन रही फिल्म “दीवानापन” जिसके निर्देशक“सूरज शाह” और निर्माता “संजय कुमार गुप्ता” है
बी फिल्म्स (डिजिटल मीडिया) टीम रिपोर्ट: सुपर स्टार “खेसारी लाल” की फिल्म “दीवानापन” कल यानि होली के दिन 2 मार्च को #Up & #Delhi ने रिलीस किया जायेगा | जिसका लोगो को बेसब्री से इन्तेजात है और “खेसारी लाल” “काजल राघवानी” की सुपर हिट जोड़ी देखने के लिए लोग उत्शहित है ।
पहले ही फिल्म के ट्रेलर ने लोगों को बेचैन कर रखा है। अब इंतजार है उन्हें फिल्म के रिलीज की। यूं तो इन दोनों की जोड़ी को सर्वश्रेष्ठ ऑन स्क्रीन कपल माना जाता है, मगर इस फिल्म में इनकी केमेस्ट्री कुछ अलग ही है।
कहानी की बात करे तो फिल्म “दिवानापन” में खेसारीलाल को प्यार भी होता है, तो सुपर स्टार काजल राघवानी के इश्क में घायल हैं। मगर ये बात काजल को नागवार लगती है और वो उसे भाव तक नहीं देती है। इस दौरान खेसारीलाल की “दिवानापन” बढ़ती जाती है और फिर जो होता है, वो देखकर आपको यकीनन खूब मजा आयेगा।
फिल्म में खेसारीलाल यादव, काजल राघवानी, संजय पांडेय, संजय महानंद, अमृता पांडेय, नीलम पांडेय, प्रदीप शर्मा, संतय वर्मा, अभय राय, जे.नीलम,सवनिका बसोला, रोहित सिंह, अमित अंजन मुख्य भूमिका में हैं। और डिजिटल प्रमोशन “बी फिल्म्स डिजिटल मीडिया” कर रही है।
धन्यवाद ।
Comments
Post a Comment