Happy Birthday Special: 33 saal ke hue “Ram Charan”
BFILMS (Digital Media) Mumbai : फिल्म इंडस्ट्री और साउथ के सुपरस्टार एक्टर्स में से एक “राम चरण” का आज 33वां जन्मदिन है. उनके मल्टीटैलेंटेड होने का अंदाजा कुछ ऐसे लगाया जा सकता है कि वह न सिर्फ एक एक्टर हैं बल्कि डांसर, प्रोड्यूसर, बिजनेसमैन और आंत्रेप्रन्योर भी हैं|
इतना ही नहीं, टॉलीवुड (तेलगु फिल्म इंडस्ट्री) व साउथ फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा पेड एक्टर्स में भी शामिल हैं. राम चरण 27 मार्च 1985 को तमिलनाडु राज्य के मद्रास (जो अब चेन्नई) शहर में जन्मे थे. इन्होंने साल 2012 में उपासना कामिनेनी शादी कर ली थी. चरण के लिए सबसे बड़ी और अहम बात है कि वजह सुपरस्टार “चिरंजीवी” के बेटे हैं, लेकिन उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई
साल 2016 में चरण ने अपना ही प्रोडक्शन हाउस शुरु किया, जिसका नाम “कोनिदेला प्रोडक्शन कंपनी” रखा. अपने फिल्म करियर के अलावा उनकी एक पोलो टीम ‘हैदराबाद पोलो राइडिंग क्लब’ भी है
राम चरण साउथ सुपरस्टार फैमिली से संबंध रखते हैं. वह मशहूर एक्टर चिरंजीवी के बेटे हैं. उनके चाचा “पवन कल्याण”और कजिन भाई “अल्लू अर्जुन” भी साउथ के सुपरस्टार एक्टर्स हैं.
राम चरण ने टॉलीवुड यानी तेलगु इंडस्ट्री में अपना करियर साल 2007 में शुरू किया था, लेकिन कभी भी अपने ऊपर परिवार के सुपरस्टार होने का फायदा नहीं उठाया. चरण ने जो इमेज बनाई वह अपने फिल्मों और एक्टिंग के बलबूते बनाई
इसी के अगले साल फिल्म “येवडू” में काम किया, यह फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म हुई. “येवडु”को काफी बेहतर रिस्पॉन्स मिला. इतना ही नहीं, फिल्म को यूट्यूब पर 3 करोड़ 30 लाख व्यू भी मिले.
‘ब्रूस ली’ फ्लॉप होने के बाद राम चरण ने साल 2016 में आई फिल्म “ध्रुवा” से कमबैक किया और जबरदस्त हिट दी । तेलगु फिल्म “तूफान” में राम चरण ने सिंगर के तौर पर एक गाना भी गाया. गाने की लिरिक्स “मुंबई का हीरो” थी, जोकि उनके फैन्स को काफी पसंद आया
धन्यवाद ।।
Comments
Post a Comment