फिल्म निर्माता के जन्मदिन पर फिल्म “घात” का ट्रेलर हुआ लांच
BFilms (Digital Media) (मुंबई): एस. बी. यन. पिक्चर्स प्रेजेंट के बैनर तली बनी फिल्म “घात” जिसके निर्देशक “आनंद डी गहतराज” और निर्माता “दिनेश केसवानी”, “डिंपल लालचंदानी” है।
फिल्म निर्माता “दिनेश केशवानी” के जन्मदिन के अवसर पर उनकी फिल्म “घात” का ट्रेलर बहुत ही धूम धाम से लांच किया गया। इस मौके पर फिल्म के सभी स्टारकास्ट मौजूद रहे। सभी ने निर्माता “दिनेश केसवानी” को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और फिल्म “घात” की सफलता के लिए सुभकामनाये दिए। हालांकि फिल्म का रिलीजिंग डेट अभी सामने नहीं बताई गई है।
फिल्म के निर्देशक से सवाल पूछने पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा फिल्म का ट्रेलर आउट हो चुका है, जिसको देखकर सप्ष्ट हो जाता है कि इसमें लोगों को बहुत मजा आने वाला है। फिल्म “घात” एक बेहतरीन थ्रीलर फिल्म है, जिसमें दर्शकों के लिए सस्पेंस अंत तक बरकरार रहेगा। राजेश पांडेय ने इस फिल्म की कहानी को जिस सहजता के एक सूत्र में पिरोया है, वो काबीले-तारीफ है। मेरा मानना है कि फिल्म “घात” इतनी खूबसूरत पटकथा वाली पहली भोजपुरी थ्रिलर फिल्म है।
फिल्म की अभिनेत्री “पूनब दुबे” ने भी “दिनेश केसवानी” को बधाई देते हुए कहा कि यह फिल्म दर्शकों को खूब इंटरटेन करेगी। जहां तक बात मेरी है, तो फिल्म में मेरा किरदार काफी अलग और नया है। इस किरदार को जीने का अनुभव मेरे लिए खास है। मैंने फिल्म ‘घात’ में अपने फैंस के उम्मीदों पर खड़े उतरने का हरसंभव प्रयास किया है। फिल्म ‘घात’ को भोजपुरिया दर्शकों के टेस्ट के हिसाब से बनाने की कोशिश की है, मगर इस हमने वलगैरिटी से दूर रखा है। फिल्म में कुल 8 गाने हैं। फिल्म की शूटिंग गुजरात में की गई है।
फिल्म में “सत्येंद्र सिंह” ,”पूनम दुबे” ,”रजनी मेहता”, “प्रकाश जैश”, “अक्षय केसवानी”, “विनोद मिश्रा”, “सोनिया मिश्रा”, “नेहा मेहता”, “आर के गोस्वामी”, “सुनिता सिंह”, “नीरज यादव”, “शैलेश राणा”, “मनोज राणा”, “साहिल शेख”, “एडवोकेट राजेश पांडेय”, “नीतू सिंह” व “ओम पांडेय” (बाल कलाकार), आइटम गर्ल “ग्लौरी मोहंता”, डांसिंग क्वीन “सीमा सिंह” और “अर्चना प्रजापति” मुख्य भूमिका में नजर आयेंगी।
धन्यवाद ।।
Comments
Post a Comment