“मैंने उनको सजन चुन लिया”: पवन सिंह
B Films Digital Media (मुंबई): “अंबर खुशी फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट” के बैनर तले बनने जा रही फिल्म“मैंने उनको सजन चुन लिया” जिसके निर्देशक “देवेंद्र तिवारी” और निर्मित “एसपी चौधरी, बुच्ची सिंह व कुमार आकाश टुडू” है ।
बी फिल्म्स (डिजिटल मीडिया) टीम रिपोर्ट :फिल्म जगत के सबसे लोकप्रिय म्यूजिक कंपनी यानी“वेब म्यूजिक” ने मुंबई में अपने एक गाने के सक्सेस पार्टी रखी थी । उसी समय फिल्म “मैंने उनको सजन चुन लिया” पहला लुक भी जारी कर दिया गया जिसमे “पवन सिंह” एकदम दमदार लुक में दिख रहे है. गौरतलब है कि फिल्म का टाइटल जितनी आर्कषक है, उतनी ही आकषर्ण पूर्वक फिल्म को फिल्माया भी जाएगा.
फिल्म के गाने और कहानी को विशेष ध्यान में रखते हुए फिल्म का निर्माण किया जा रहा है. ऐसी आशा जताई जा रही है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सतक मारेगी. फिल्म की शूटिंग जल्द ही प्रारंभ होगी. फिल्म के इन तमाम पहलुओं पर काम भी शुरू हो चुका है
बता दें पवन सिंह, दिनेश लाल यादव निरहुआ, अक्षरा सिंह, आम्रपाली दुबे, मोनालिसा और अंजना सिंह सहित भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के तमाम लोग इस मौके पर मैजूद थे और इस फिल्म को सुपर हिट होने के लिए ढेर सारी शुभकामनाये दी
धन्यवाद !!
Comments
Post a Comment