होली के दिन “ऋषभ कश्यप” कहेंगे “सुनो ससुरजी”
BFilms (Digital Media) (मुंबई): “ड्रीम कैचर प्रोडक्शन इन एसोसिएशन विथ आर. के. जी फिल्म्स” के बैनर तले बनी फिल्म “सुनो ससुरजी” के निर्देशक “सुब्बाराव गोसंगी” है। फ़िल्म की निर्मात्री “शनाया मकानी”और निर्माता “इक़बाल मकानी” है। एसोसिएट निर्माता “राजकुमार जैन” है।
बी फिल्म्स (डिजिटल मीडिया) टीम रिपोर्ट : निर्देशक “सुब्बाराव” के निर्देशन में बानी फिल्म “सुनो ससुरजी” का जब से ट्रेलर रिलीज़ हुआ तब से यह फिल्म बहुत चर्चित में है और काफी सुर्खिया बटोर रही है लोगो को फिल्म का ट्रेलर इतना पसंद आया की लोग फिल्म को देखने के लिए बहुत उत्शहित है।
बता दे की 2 मार्च होली के शुभ अवसर पे फिल्म “सुनो ससुरजी” रिलीज़ होगी जिसमे अभिनेता “ऋषभ कश्यप” के साथ पहली बार बड़े परदे पर नज़र आने वाली है अभिनेत्री “ऋचा दिक्सित” जिनके अंदाज को लोग ने ट्रेलर में देख कर खाफी उत्शाही है और फिल्म में महा खलनायक “अवधेश मिश्रा” का खलनायकी अंदाज देखने के लिए लोग और उत्शहित है
शनाया ने बताया कि फ़िल्म बहुत ही अच्छी बनी हैं। फ़िल्म के स्टारकास्ट भी बहुत उत्सुख हैं। फ़िल्म को दर्शक भी बहुत पसंद करेंगे। क्योंकि फ़िल्म में दर्शको को जो मसाला , कैमिस्ट्री, एक्शन , फैमिली ड्रामा चाहिए वो सब इस फ़िल्म में मिलेगा।
फिल्म में “रिषभ कश्यप” (गोलू ), अभिनेत्री “रीचा दीक्षित” और खलनायक के किरदार में “अवधेश मिश्रा” और “हैरी जोश” नजर आएंगे। अभिनेत्री “किरण यादव” ,”तेज बहादुर” ,”सुरेंद्र मिश्रा, मेहनाज श्रॉफ”, विजय आदि मुख्य किरदार में नजर आएंगे । फ़िल्म के प्रचारक “उदय भगत”, मार्केटिंग हेड “विजय यादव”, और डिजिटल प्रमोशन “बी फिल्म्स डिजिटल मीडिया” कर रही है।
धन्यवाद ।
Comments
Post a Comment