नारी शसक्तीकरण पर आधारित है फिल्म “मेहरारू पार्टी जिंदाबाद”
BFILMS (Digital Media) (मुंबई): निर्देशक “अजय कुमार” के निर्देश में बनाने वाली फिल्म “मेहरारू पार्टी जिंदाबाद” जिसके निर्माता “जीतेश दुबे” है जिन्हो ने फिल्म “मुन्नी बाई नौटंकीवाली, मार देब गोली, केहू न बोली, बिरजवा” और “यादव पान भंडार” जैसी सुपर हिट फिल्मे बनाई है और भोजपुरी फिल्म इंडरस्ट्री को सफल पुर बनाने के लिए इनका बहुत बड़ा योगदान रहा है । अब एक नई सोच को लेकर फिल्म “मेहरारू पार्टी जिंदाबाद” दर्सको के बिच लाने की कोशिस कर रहे है जिसमे दर्सको को खूब एंटरटेन के साथ समाज में हो रहे महिलाओ के साथ गलत सलूकी से लड़ने के लिए महिला कीस तरह सामना करती है उसे इस फिल्म में बड़े परदे पर देखने को मिलेगा ।
बता दे भोजपुरी फिल्म में पहली बार भोजपुरी की चार खूबसूरत अदाकारा “गुंजन पंत, काजल यादव, गार्गी पंडित” और “संगीता तिवारी” एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आयेंगी।
फिल्म के बारे में “जितेश दुबे” ने बताया कि “मेहरारू पार्टी जिंदाबाद” एक कमाल की कहानी है, जिसमें महिला प्रधान है। मेरी यह फिल्म “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी” जी की “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” मुहीम को समर्पित होगी। इस फ़िल्म की कहानी नारी शक्ति को बड़े व्यापक ढंग पेश की जाएगी| जिसमें इन अभिनेत्रियों का दम देखने को मिलेगा। फ़िल्म का पूरा कांसेप्ट ही आकर्षक है। बड़े दिनों बाद भोजपुरी में कोई ऐसी फिल्म बन रही है, जिसमें नारी शक्ति को केंद्र में रखा गया है।
निर्देशक “अजय कुमार” ने कहा की इस फिल्म को भोजपुरी की संस्कृति और परिवार के अनुकूल बनाया जायेगा, ताकि पूरा परिवार एक साथ सिनेमाघर जा कर फिल्म को देख सकेंगे। इसमें गुंजन पंत, काजल यादव, गार्गी पंडित, संगीता तिवारी, माया यादव जैसी कास्ट से समझा जा सकता है कि फिल्म कितनी खूबसूरत बनने वाली है।
धन्यवाद !!
Comments
Post a Comment