किसी भी फिल्म इंडस्ट्री के लिए दर्शक भगवन होता है : पराग पाटिल
B Films Digital Media (Mumbai) :- फिल्म निर्देशक “पराग पाटिल” के निर्देशन में बनी फिल्म“सरकाइलो खटिया झाड़ा लगे” के रिलीसिंग का इंतजार दर्शको को अभी से हो रहा है, निर्देशक पराग पाटिल ने बहुत से अच्छी अच्छी सिनेमा दी है भोजपुरी इंडस्ट्री को,
पराग का कहना है फिल्म मेकिंग करना बहुत ही बड़ी बात है, एक – दूसरे की बुराई करने से अच्छी फिल्म नहीं बनती, फिल्म बनाते समय बहुत ही बारीकी से ध्यान देना पड़ता है एक निर्देशक को। चाहे फिल्म शूट हो रहा हो या पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा हो, हर जगह निर्देशक अपनी पूरी ईमानदारी से फिल्म को बनता है।
आज निर्देशक पराग पाटिल के जन्मदिन पर फिल्म का एक गाना “पावर टनाटन” को अब तक 1,395,949लोगो ने देखा जिससे पराग बहुत खुश है। उनका कहना है दर्शक फिल्म इंडस्ट्री के लिए भगवन होते है, जब मेरी फिल्म का एक गाना दर्शको को इतना पसंद आया तो उम्मीद है दर्शक फिल्म को भी अपना प्यार और आशीर्वाद देंगे।
धन्यवाद ।।
Comments
Post a Comment