अब ब्लैक मनी पर मारेंगे छापे “अजय देवगन” : फिल्म “रेड”
BFilms (Digital Media) (मुंबई): “अजय देवगन” की आने वाली फिल्म “रेड” का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है| इस फिल्म में “अजय देवगन” इनकम टेक्स ऑफिसर की भूमिका में नजर आने वाले हैं| ट्रेलर देखने के बाद साफ है कि बेखौफ इनकम टैक्स ऑफिसर का किरदार निभा रहे “अजय देवगन” फिल्म में जबदस्त एक्शन और बेहतरीन डायलॉग डिलीवरी करते नजर आने वाले है जिसके लिए दर्शक भी बहुत उत्साहित हैं| अजय देवगन की फिल्म “सिंघम” के बाद से फैंस, अजय के इस किरदार को काफी पसंद करते हैं और फिर से उन्हें इसी तरह के किरदार में देखने के लिए काफी उतावले थे|
इनकम टैक्स ऑफिसर पर आधारित इस फिल्म को “राज कुमार गुप्ता” द्वारा निर्देशन किया जा रहा हैं| फिल्मों की बात करें तो “अजय देवगन” आखिरी बार फिल्म “गोलमाल अगेन” में जबरदस्त कॉमेडी करते नजर आए थे| “गोलमाल अगेन” ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था | इसके बाद से ही फैंस को अजय देवगन की फिल्म का इंतजार था । बता दे यह फिल्म 16 मार्च को रिलीज होने वाली है ।
फिल्म में “अजय देवगन” के साथ “इलिया डीक्रूज” भी है जो उनकी पत्नी का किरदार निभाती नजर आने वाली हैं| इसके साथ ही “अजय देवगन” और “इलियाना” के साथ फिल्म में निगेटिव रोल में “सौरभ शुक्ला” दिखाई देने वाले हैं. अजय देवगन के रोल की बात करें तो उनका 49 बार ट्रांसफर हो चुका है. वह बेखौफ है और किसी भी मंत्री या बिजनेसमैन के घर छापा मारने से बिल्कुल नहीं डरता
धन्यवाद !!

Comments
Post a Comment