Film Muqaddar Chhath Pooja Ke shubh awasar pe release hogi
बी फिल्म्स (डिजिटल मीडिया) मुंबई : शालीमार प्रोडक्शन लिमिटेड एंड एस. के. फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म "मुक़द्दर" के निर्माता "वसीम एस.खान" व निर्देशक "शेखर शर्मा" है।
बी फिल्म्स (डिजिटल मीडिया) टीम की रिपोर्ट: "काजल राघवानी" और "खेसारीलाल यादव" ने फिल्म ‘मुकद्दर’ के बारे में कहा की कहानी काफी अच्छी और दिलचस्प है। फिल्म के निर्माता "वसीम एस.खान" व निर्देशक "शेखर शर्मा" के साथ काम कर के अच्छा लगा । यह फिल्म ‘मुकद्दर’ "महापर्व छठ" के अवसर पर बिहार में रिलीज हो रही है। इस फिल्म को बिहार के फिल्म वितरक "डॉक्टर सुनील" रिलीज़ कर रहे है !
फिल्म के फाइट मास्टर "कौसल मौजिस" ने कहा कि मैंने बॉलीवुड में भी काम किया और यहां भी कर रहा हूं। दोनों इंडस्ट्री काफी अलग – अलग हैं। उनके दर्शक और दर्शकों टेस्ट एकदम डिफरेंट है। मुझे इस फिल्म में इसके हिसाब से काम करने पड़े। आसान नहीं था, मगर मेरी दृढ़ इच्छा और फिल्म के लोगों के सपार्ट ने मुझसे ये आसानी से करवा लिया।
फिल्म ‘मुकद्दर’ में खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी के अलावा शमीम खान, शुभी शर्मा, अयाज़ खान, प्रकाश जैश,नागेश मिश्रा, जे, नीलम मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं।
धन्यवाद्
Comments
Post a Comment