Film Baap Re Baap Ki Jabardast Opening
बी फिल्म्स (डिजिटल मीडिया ) मुंबई : "कल्पना सिने एंटेनमेंट " प्रस्तुत के बैनर तले बनी फिल्म "बाप रे बाप " जिसकी लेखिका,निर्देशिका और निर्मात्री "आँचल सोनी" है बाप रे बाप भूत पिचास की कहानी काफी रोमांचक है ।
अभिनेता" गौरव झा" और अभिनेत्री "आँचल सोनी" की भोजपुरी सिनेमा के इतिहास में पहली बार हॉरर – कॉमेडी फ़िल्म ‘बाप रे बाप’ आज पूरे भारत में रिलीज हो गयी, जो डर की नई परिभाषा लिखेगी। जो की भोजपुरी फिल्म्स में भूत पिचास पहली बार दर्सको को देखने को मिली, आज फिल्म का पहला सो हाउसफुल चल रहा है
"बी फिल्म (डिजिटल मीडिया)" के टीम ने अभी बताया की कई शहरों में आज के दिन सिनेमाघरों में "बाप रे बाप" पूरा दिन हाउसफुल है और जो लोग सिनेमाघरों में से फिल्म देख कर निकल रहे है वे फिल्म के बारे में बात कर हरे है और आपस में हस हस कर बोल नहीं पा रहे है और कुछ लोग तो फिल्म को देख कर डरे हुए लग रहे है ।
फिल्म का म्यूजिक राईट्स फेमस म्यूजिक कंपनी वर्ल्ड वाइड रिकाडॉ म्यूजिक ने लिया है। फ़िल्म में गौरव झा और आँचल सोनी के साथ रीतू पाण्डेय, ग्लोरी, सोनू झा, सी.पी.भट्ट, राम मिश्रा, देव सिंह, करन पाण्डेय, अरुण सिंह, हेमंगी अली, कंचन बोरा और उमेश सिंह नजर आएंगे। दामोदर राय का संगीत और राजेश मिश्रा, फनिंदर राव, मुन्ना दुबे, राजकुमार द्वारा लिखे गए गीत दर्शकों को खूब पसंद आइ।
धन्यबाद
ट्रेलर देखने के लिए क्लिक करे ।
Baap Re Baap Trailer
Comments
Post a Comment