Dusare Saptah ka Pahla Din Bhi Housefull Raha: Film Lootere
B FILMS (Digital Media) Mumbai :- मिथिला टॉकीज के बैनर तले बनी फिल्म “लूटेरे” जिसके निर्देशक “राज किशोर प्रसाद (राजू)” और निर्माता “मनोज कुमार चौधरी” है। “राज किशोर प्रसाद (राजू)” के निर्देशन में बहुत ही शानदार फिल्म बनाई गई है। फिल्म के निर्देशक और निर्माता फिल्म के ओपनिंग को लेकर बहुत ही खुश थे।
सूत्रों से पता चला है, बिहार में दर्शको को फिल्म बहुत पसंद आ रही है। फिल्म "लूटेरे" का दूसरा हफ्ता का पहला दिन भी हाउसफुल रहा, फिल्म रिलीजिंग के वक्त भी बिहार में "लूटेरे" को बम्पर ओपनिंग मिली थी।
फिल्म में पवारस्टार “पवन सिंह” , महाखलनायक “अवधेश मिश्रा”, साउथ लुक यंग स्टार "गौरव झा", एक्शन स्टार "यश कुमार", अभिनेत्री "अक्षरा सिंह", भोजपुरी की करीना कपूर "पूनम दुबे", बबली गर्ल "ऋतू सिंह", "देव सिंह", "अयाज़ खान" आदि मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
धन्यवाद ।।
वीडियो देखने क लिए क्लिक करे
https://youtu.be/x0ARRNh_k28

Comments
Post a Comment