13th Oct. Se Film Baap Re Baap Pan India: Aanchal Soni
B FILMS (Digital Media) Mumbai: कल्पना सिने एंटरटेनमेंट प्रस्तुत के बैनर तले बनी फिल्म "बाप रे बाप" जिसकी लेखिका, निर्देशिका और निर्मात्री "आँचल सोनी" है। फिल्म इंडस्ट्री में पहली बार"आँचल सोनी" लेकर आ रही है भूत, पिसाच, डर, खौफ, मजाक- मस्ती का पूरा कॉम्बो पैक फिल्म "बाप रे बाप" में।
फिल्म की निर्मात्री "आँचल सोनी" ने "बी फिल्म्स (डिजिटल मीडिया)" टीम से बात करते वक्त बताया की फिल्म में बहुत से ऐसे सीन है जिसको देखकर दर्शक बहुत खुश होंगे। फिल्म में दर्शको के लिए पूरी तरह का मसाला डाला गया है। फिल्म देखते वक्त दर्शको को एक पल में हसी आएगी, एक पल डर लगेगा और फिल्म का पूरा मजा लेंगे।
आपको बता दे की, आँचल से बहुत से बॉलीवुड के कई फिल्मो में भी काम किया है, जो अभी रिलीज होना बाकि है। आँचल की फिल्म १३ अक्टूबर को आल ओवर इंडिया रिलीज हो रही है। आँचल फिल्म के रिलीजिंग को लेकर बहुत ही खुश है।
फिल्म में अभिनेता "गौरव झा", खूबसूरत अभिनेत्री "आँचल सोनी", खलनायक "उमेश सिंह", डांसिंग गर्ल "ग्लोरी मोहन्ता", अभिनेता "देव सिंह", "ऋतू पांडेय", सी.पि. भट्ट, अरुण सिंह अदि मुख्य किरदार में नजर आएंगे।
धन्यवाद।।
ट्रेलर देखने के लिए क्लिक करे ।
Trailer "Baap Re Baap"
Comments
Post a Comment